IPL हो या ICC, हर मैच देख पाएंगे एकदम फ्री, Jio का ये इकलौता प्लान देता है ये वाला तोड़ू बेनेफिट

IPL हो या ICC, हर मैच देख पाएंगे एकदम फ्री, Jio का ये इकलौता प्लान देता है ये वाला तोड़ू बेनेफिट
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो की प्रीपेड पेशकशों में ऐसे प्लांस शामिल हैं जो OTT बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

उन ओटीटी बेनेफिट्स में से एक FanCode है।

एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया के पास ऐसे प्लांस नहीं हैं जो फैनकोड ऑफर करते हों।

रिलायंस जियो की प्रीपेड पेशकशों में ऐसे प्लांस शामिल हैं जो OTT बेनेफिट्स के साथ आते हैं। उन ओटीटी बेनेफिट्स में से एक FanCode है। एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया के पास ऐसे प्लांस नहीं हैं जो फैनकोड ऑफर करते हों। यह एक OTT प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स देखने की अनुमति देता है। वर्तमान में जियो न केवल फैनकोड ऑफर कर रहा है, बल्कि 299 रुपए और इससे ऊपर की कीमत वाले किसी भी प्लान के साथ फ्री में JioHotstar भी ऑफर कर रहा है। जिस प्लान के बारे में हम कर रहे हैं उसकी कीमत 3,999 रुपए है। यह Jio का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है।

यह भी पढ़ें: जिसे समझ था नालायक, वही निकल सूर्यवंशम? देखें Ghibli को लेकर किसने कह दी ये बात

Jio का 3999 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो का 3999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है। यह प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स के लिए पूरे साल का फ्री फैनकोड सब्स्क्रिप्शन शामिल है। हालांकि, जियोहॉटस्टार केवल 90 दिनों के लिए आएगा। ध्यान दें कि फ्री जियोहॉटस्टार वाला ऑफर 31 मार्च, 2025 तक ही वैलिड रहेगा।

Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

जियो इस प्लान के साथ फ्री 50GB JioAICloud स्टोरेज भी दे रहा है। यही नंबर JioCloud और JioHotstar के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। FUP डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगा। यूजर्स को अपने इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G भी मिलेगा। अनलिमिटेड 5G ऑफर जियो के हर उस प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध है जो 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा के साथ आता है। आखिर में, जियो आपको फ्री JioTV एक्सेस भी देगा। ध्यान दें कि यह JioTV प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन नहीं है, लेकिन आपको जियोहॉटस्टार का रेगुलर एक्सेस मिलेगा।

अगर यूजर्स JioTV Premium सब्स्क्रिप्शन का भी फ्री एक्सेस चाहते हैं, तो वो 445 रुपए और 175 रुपए वाले प्लांस के साथ जा सकते हैं। 175 रुपए वाला प्लान 10GB डेटा के साथ और 445 रुपए वाला प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है। अगर यूजर्स सालाना वैलीडिटी चाहते हैं, तो वो जियो के 3599 रुपए वाले प्लान के साथ भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले ही सस्ता हो गया Edge 50 Pro, अब यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo