यह ऑफर सिर्फ 10 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक के लिए ही उपलब्ध है.
अगर आप जियो का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, अगर आपको जल्द ही अपना जियो नंबर रिचार्ज करना है तो ये समय आपके लिए सही है. दरअसल जियो ने एक नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत जियो Rs.399 या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर Rs. 2,599 का फ़ायदा दे रहा है. एक बात गौर करने वाली है कि यह ऑफर सिर्फ 10 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक के लिए ही उपलब्ध है.
इस ऑफर के तहत जो सब्सक्राइबर्स 399 रुपये या उससे ज्यादा का का रिचार्ज माईजियो और जियो.कॉम साइट से करते हैं, उन्हें 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा, ये कैशबैक 50 रुपये के 8 वाउचर के रूप में मिलेगा. इसके अलावा, यदि आप डिजिटल वॉलेट से रिचार्ज करते हैं, तो आपको वहां भी कैशबैक मिलेगा. अगर आप जियो नेटवर्क एक न्यू यूजर की तरह ज्वाइन करते हैं और अमेज़न पे का इस्तेमाल कर 459 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 400 रुपये के कैशबैक के साथ पे बैलेंस के रूप में 99 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा, यानि आपको कुल 499 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
कैशबैक के अलावा जियो और भी फायदे दे रहा है, जिससे ऑफर का कुल वैल्यू 2,599 रुपये तक का हो जाएगा. कैशबैक ऑफर के तहत आपको AJio.com से 1500 रुपये या उससे ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 399 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, रिलायंसट्रेन्ड.कॉम से 1,999 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर 500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा.
इसके अलावा जियो ने यात्रा.कॉम से भी पार्टनरशिप की है. जिससे अगर आप इस वेबसाइट से राउंड ट्रिप के लिये डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं, तो आपको 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, और एक तरफ का टिकट कराने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी.