Reliance Jio अपने AirFiber कनेक्शन के साथ 3599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान मुफ़्त में ऑफर कर रहा है। असल में जियो की एयरफाइबर सेवा एक 5G FWA (फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस) सेवा है जिसका उद्देश्य फाइबर के एक ऑल्टरनेटिव के तौर पर काम करना है। अभी एयरफाइबर कनेक्शन के साथ यूजर्स जियो की ओर से 3599 रुपए वाला सालाना मोबाइल प्लान मुफ़्त में जीत सकते हैं। जियो एयरफाइबर कनेक्शन को अभी केवल 50 रुपए में बुक किया जा सकता है। हालांकि, जियो का वादा है कि वह उन 50 रुपयों को भी आपको एक डेटा पैक के तौर पर लौटा देगा।
इतना ही नहीं, अभी इस कंपनी का फ़्रीडम ऑफर भी चल रहा है जिसके साथ जियो 3 महीने वाले एयरफाइबर प्लान पर 30 प्रतिशत (1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज) की छूट दे रहा है। यानि आप 3 महीने वाला एंट्री-लेवल जियो एयरफाइबर कनेक्शन 2121 रुपए में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको कनेक्शन इंस्टॉल करवाने के लिए अलग से 1000 रुपए का भुगतान नहीं करना होगा। इसके अलावा आपको जियो के इस बेस एयरफाइबर प्लान के साथ OTT (ओवर-द-टॉप) बेनेफिट्स और 30 Mbps स्पीड की सुविधा भी दी जाती है।
तो क्या है 3599 रुपए वाला प्लान जिसे आप यहाँ जीत सकते हैं? सबसे पहले तो इस बात पर ध्यान दें की जियो ने इस ऑफर की डिटेल्स साझा नहीं की हैं और केवल यह बताया है कि 50 रुपए का भुगतान करके एक नया एयरफाइबर कनेक्शन बुक करने वाले यूजर्स 3599 रुपए वाला सालाना प्लान जीत सकते हैं। यानि इसका मतलब जरूरी नहीं है कि ग्राहकों को यह जरूर मिलेगा, बल्कि वो एक नया एयरफाइबर कनेक्शन खरीदकर इस प्लान को जीत सकते हैं।
जियो का 3599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान एक सालाना सर्विस वैलीडिटी प्लान है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं। इसके अलावा यहाँ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
संबंधित खबर में, जियो ने हाल ही में एक नया 198 रुपए वाला प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है जिसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। लेकिन यह प्लान केवल 14 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। हालांकि, यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। इसी के साथ यहाँ यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है जिनमें JioTV, JioCinema, और JioCloud शामिल हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!