Jio का छप्परफाड़ ऑफर, एक साल तक Prime Video का मज़ा वो भी बिल्कुल FREE! इस प्लान में मिलेगा ऑफर

Jio का छप्परफाड़ ऑफर, एक साल तक Prime Video का मज़ा वो भी बिल्कुल FREE! इस प्लान में मिलेगा ऑफर
HIGHLIGHTS

जियो का यह प्लान ढेर सारे डेटा और साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है।

2024 में रिलायंस जियो का 3227 रुपए वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को टीवी या लैपटॉप पर कॉन्टेन्ट देखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान के साथ एक साल के लिए Amazon Prime Video का फ्री एक्सेस ऑफर कर रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो सीधे अपने फोन्स पर ही प्राइम वीडियो कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं और वह भी डेटा की टेंशन के बिना। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो का यह प्लान ढेर सारे डेटा और साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है।

जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 3227 रुपए है। यह सच है कि यह एक महंगा प्रीपेड प्लान है लेकिन इसके बेनेफिट्स बिल्कुल पैसा वसूल हैं और जितने पैसे यह आपसे लेता है उसकी आपको पूरी वैल्यू देता है। आइए इस प्लान की डिटेल्स पर एक नजर डालें।

यह भी पढ़ें: Scam Alert! पत्रकार महिला के अकाउंट से उड़े 48 लाख रुपए, आप बिल्कुल न करें ये गलती

Jio Prime Video Rs 3227 Prepaid Plan

2024 में रिलायंस जियो का 3227 रुपए वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह सालाना वैधता या बेहतर समझ के लिए 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं।

इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड शामिल हैं। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक साल के लिए है और ध्यान दें कि प्लान के साथ मिलने वाला जियो सिनेमा एक्सेस प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन नहीं है। प्रीमियम कॉन्टेन्ट देखने के लिए यूजर्स को उसे अलग से खरीदना होगा।

Jio Prepaid Plan with one year prime video

यह भी पढ़ें: iPhone पर थर्ड-पार्टी  ऐप्स के बिना PDF कैसे बनाएं? ये आसान स्टेप्स आएंगे आपके काम

अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को टीवी या लैपटॉप पर कॉन्टेन्ट देखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, इसमें मिलने वाला अनलिमिटेड 5G डेटा केवल उन्हीं लोगों के लिए उपयोगी होगा जो 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपके पास 4G फोन है तो आपको 5G ऑफर नहीं मिलेगा। हालांकि, फिर भी आप प्राइम वीडियो और 2GB डेली डेटा का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo