भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ग्राहकों को कुछ ऐसे प्रीपेड प्लांस ऑफर कर रहा है जो वर्तमान में को एक्स्ट्रा डेटा के साथ आ रहे हैं। आज हम यहाँ उन्हीं प्लांस को लिस्ट करने वाले हैं और उनके बेनेफिट्स के बारे में जानने वाले हैं। ये सभी प्लांस अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ भी आते हैं। यह टेल्को हर उस प्लान के साथ 5G डेटा ऑफर करता है जिसकी कीमत 239 रुपए या इससे अधिक है। आइए इन प्लांस के बारे में जानते हैं।
रिलायंस जियो का 398 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस पेशकश के साथ मिलने वाला अतिरिक्त डेटा 6GB है।
इस प्लान के साथ मिलने वाले OTT बेनेफिट्स में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, Epic On, Hoichoi, JioTV और JioCloud शामिल हैं।
जियो का 749 रुपए वाला प्लान 20GB अतिरिक्त डेटा के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
जियो का 1198 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EpicON, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Hoichoi, Planet Marathi, Kanchha Lannka, JioTV और JioCloud जैसे OTT बेनेफिट्स भी दिए जाते हैं।
जियो का 4498 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS, 2GB डेली डेटा और 78GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान के साथ बंडल्ड OTT बेनेफिट्स rime Video Mobile, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EPIC ON, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lanka, JioTV और JioCloud हैं।
तो ये थे जियो के वे प्लांस जिनमें कंपनी वर्तमान में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। इन प्लांस के बारे में एक और बड़ी खासियत यह है कि ये सभी प्लांस ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं।