Jio ने यूजर्स को फिर दिया बड़ा Gift! रिचार्ज में दे रहा 6GB तक एक्स्ट्रा डेटा, बेनेफिट भी धमाकेदार

Updated on 11-Jan-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio अपने कुछ प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री डेटा बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।

ये प्लांस अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा आदि जैसे बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

इसके अलावा रिलायंस जियो के पास एक ऐसा प्लान भी है जो 50 रुपए के कैशबैक के साथ आता है।

Reliance Jio अपने कुछ प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री डेटा बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है। वर्तमान में चल रहे एक प्रमोशन के तहत कंपनी अपने दो प्रीपेड प्लांस के साथ 61 रुपए तक के एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट ऑफर कर रही है। इन प्लांस की कीमत 399 रुपए और 219 रुपए है और ये अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा आदि जैसे बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

Jio Rs 399 Prepaid Plan

जियो का 399 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। साथ ही नए ऑफर के तहत इस प्लान में कंपनी 61 रुपए का 6GB अतिरिक्त 4G डेटा भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें; 13 जनवरी को शुरू हो रही साल की पहली सबसे बड़ी Sale, धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स के लिए हो जाएं तैयार

Jio Rs 219 Prepaid Plan

यह ऊपर बताए गए प्लान का थोड़ा किफायती वर्जन है। यह 14 दिनों की वैधता के साथ आता है और अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 3GB डेटा और 100 SMS जैसे बेनेफिट्स ऑफर करता है। अब इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 25 रुपए का 2GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। 

एक्स्ट्रा डेटा कैसे पाएं?

अतिरिक्त डेटा बेनेफिट्स पाने के लिए यूजर्स को ऊपर बताए गए दो प्रीपेड प्लांस में से किसी एक के साथ अपना जियो कनेक्शन रिचार्ज करना होगा। यह होने के बाद अतिरिक्त डेटा वाउचर्स के तौर पर उपलब्ध होगा जिन्हें MyJio ऐप और जियो की आधिकारिक वेबसाइट से क्लेम किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें; नए Redmi Note 13 Pro ने पिछले फोन को चटाई धूल, कीमत से लेकर फीचर्स तक हर मामले में निकला आगे

इसके अलावा रिलायंस जियो के पास एक ऐसा प्लान भी है जो 50 रुपए के कैशबैक के साथ आता है। इस प्लान की कीमत 866 रुपए है और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और हर दिन 100 SMS जैसे बेनेफिट्स के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 84 दिनों की है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :