नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही बाकी हैं और Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को नए साल का एक खास तोहफा दे दिया है। नए साल के ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को अपने एक सालाना प्लान में 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाउचर दे रही है। इस प्लान की कीमत 2999 रुपए है। आइए देखते हैं जियो इस प्लान के साथ कौन-कौन से बेनेफिट्स ऑफर कर रहा है।
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों तक हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यह प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें; Realme Christmas Sale में यह 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, मिलता है 100MP OIS कैमरा और 12GB RAM
हैप्पी न्यू ईयर 2024 ऑफर के तहत यह प्लान अपनी कुल वैधता से अलग 24 ज्यादा चलेगा। एलिजिबल यूजर्स इसमें अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं। डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
रिलायंस जियो के पास कुछ ऐसे प्लांस भी मौजूद हैं जो आम बेनेफिट्स के साथ-साथ अमेज़न प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे OTT बेनेफिट भी ऑफर करते हैं। ऐसे ही दो प्लान ये हैं:
3227 रुपए वाले प्लान में भी यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस रिचार्ज के साथ कंपनी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त बेनेफिट में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, JioTV, JioCinema और JioCloud का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन शामिल है।
यह भी पढ़ें; Amazing! Samsung का ये दमदार फोन हमेशा के लिए हो गया सस्ता, कंपनी ने इतने हजार घटा दी कीमत
इस प्लान में कंपनी 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS देती है। इसके अलावा यूजर्स को इस रिचार्ज में डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।