Reliance Jio JioMart Maha Cashback Offer के साथ अपने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है
Reliance Jio JioMart Maha Cashback Offer के साथ अपने तीन नए प्रीपेड प्लांस 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये में आते हैं
666 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, जबकि 719 रुपये और 299 रुपये के प्लांस में 2GB डेली डेटा मिलता है
Reliance Jio JioMart Maha Cashback Offer के साथ अपने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है। हालांकि JioMart महा कैशबैक ऑफर कोई नया ऑफर नहीं है। हम जानते है कि Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बदलाव किया गया है। हालांकि Jio अब अपने तीन नए प्रीपेड प्लांस के साथ 20% कैशबैक (JioMart ऑफ़र) दे रहा है, जिसमें 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये की कीमत वाले प्लान हैं, यानि आपको यह ऑफर इन प्लांस के साथ मिल रहा है। कैशबैक यूजर्स को उनके JioMart अकाउंट में दिया जाने वाला है। आइए जानते है कि तीनों प्लांस में आपको क्या मिल रहा है।
रिलायंस जियो 719 रुपये, 666 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान
666 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, जबकि 719 रुपये और 299 रुपये के प्लांस में 2GB डेली डेटा मिलता है। 299 रुपये की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसके अलावा 719 रुपये और 666 रुपये वाले प्लांस में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है।
यहाँ आपको बता देते है कि इन सभी रिचार्ज प्लांस में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं यह प्लांस JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स के साथ आते हैं, इसके अलावा जियो ऐप्स का एक्सेस भी इन प्लांस में मिलता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि टैरिफ बढ़ोतरी से पहले, 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 249 रुपये थी, 666 रुपये वाले प्लान को मात्र 555 रुपये में लिया जा सकता था, इसके अलावा 719 रुपये की कीमत वाला प्लान आपको 598 रुपये में मिल राहत था, हालांकि अब इन सभी प्लांस की कीमत बढ़ गई है। अब यह आपको नई कीमत में ही मिलने वाले हैं।