digit zero1 awards

रिलायंस जियो प्राइम प्लान में मिल रहा है 120GB फ्री डेटा

रिलायंस जियो प्राइम प्लान में मिल रहा है 120GB फ्री डेटा
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो की फ्री सेवायें 31 मार्च 2017 को ख़त्म होने वाली है और 1 अप्रैल से रिलायंस जियो की सेवायों को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसा देना होगा.

रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में अपने 'Buy One Get One Free' ऑफर को पेश किया था, इसके तहत यूज़र्स को Rs. 303 के प्लान पर 5GB 4G डाटा और Rs. 499 वाले प्लान के तहत 10GB 4G डाटा फ्री मिल रहा है. पहले जानकारी दी गई थी कि यह ऑफर एक महीने के लिए ही मिलेगा, लेकिन अब जानकारी मिली है कि यह ऑफर अगले एक साल तक यूज़र्स को मिलेगा और इसके तहत हर महीने 10GB 4G डाटा यूज़र्स को फ्री मिलेगा. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

जैसा आप सब जानते ही हैं कि, जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए साइनअप करने के बाद यूज़र्स को हर महीने  Rs. 303 या Rs. 499 का प्लान लेना होगा. हालाँकि इसके अलावा भी बाजार में जियो ने कई प्लान पेश किये हैं. रिलायंस जियो की फ्री सेवायें 31 मार्च 2017 को ख़त्म होने वाली है और 1 अप्रैल से रिलायंस जियो की सेवायों को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसा देना होगा. हालाँकि अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने प्राइम मेम्बरशिप ऑफर को पेश किया है. इस ऑफर के लिए यूजर्स को Rs. 99 का भुगतान करना होगा और उसके बाद यूजर्स अलग-अलग प्लान्स में से अपने इस्तेमाल अनुसार कोई प्लान ले सकते हैं. वैसे रिलायंस जियो का सबसे बढ़िया प्लान Rs. 303 का है, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को फ्री में पा सकते हैं. इस ऑफर को जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये पाया जा सकता है. अगर आप जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को लेते हैं तो आपको Rs. 99 के भुगतान पर Rs. 50 का कैशबैक मिलेगा. वहीँ इसके साथ ही जब आप Rs. 303 का भुगतान करेंगे अब भी आपको Rs. 50 का कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब है कि आपको रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप फ्री में मिल जाएगी. हालाँकि इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो मनी (JIO MONEY) ऐप के जरिये ही उठाया जा सकता है. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo