Reliance Jio के Mukesh Ambani की ओर से ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया गया है, असल में इसे आप Jio New Year Welcome Plan वाला धमाका ऑफर भी कह सकते हैं। असल में कंपनी ने के नए New Year Plan को लॉन्च किया है, इस प्लान में 200 दिन की वैलिडीटी के साथ ग्राहकों को 500GB डेटा मिलता है। हालांकि, यह प्लान SMS भी ऑफर कर रहा है, हालांकि कितने इसके बारे में अभी के लिए जानकारी नहीं है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 2150 रुपये के Free Gift भी दे रही है। आइए जानते है कि Reliance Jio के इस प्लान में आखिर आपको क्या मिलता है। यहाँ हम इस New Year Jio Plan की फुल डिटेल्स आपको देने वाले हैं।
हम जानते है कि 2024 के बाद हम सभी 2025 में अपने कदम रखने वाले हैं। ऐसे में Reliance Jio ने 2025 साल के शुरू होने से पहले ही अपने ग्राहकों को एक ऐसा तोहफा दे दिया है, जो यूजर्स शायद ही कभी भूलने वाले हैं। असल में कंपनी ने 2025 आने की खुशी में 2025 रुपये की कीमत वाला ही एक रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान को मोबाइल यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। हालांकि, प्लान को लॉन्च करने के साथ ही Mukesh Ambani की Reliance Jio अपने ग्राहकों को इसके साथ कई फ्री गिफ्ट भी दे रही है। आइए देखते हैं क्या मिल रहा है आपको!
Reliance Jio के इस प्लान को कंपनी ने नए साल के तर्ज पर 2025 रुपये की कीमत में लौजनच किया है। इस प्लान मेंआपको 200 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा आपको इतने ही दिन के लिए इस रिचार्ज में Mukesh Ambani की कंपनी की ओर से Unlimited 5G भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान में Unlimited Calling का भी प्रावधान है। इसके अलावा यह प्लान आपको डेली 2.5GB डेटा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको कुल 500GB 4G डेटा मिलता है। ऐसे में प्लान में बेहद सारा 4G डेटा और Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।
नोट: कंपनी ने यह भी बताया है कि यह ऑफर आपको केवल 11 दिसम्बर 2024 से शुरू होकर केवल 11 जनवरी 2025 तक ही मिलने वाला है। इसके बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। हालांकि, हो सकता है कि कंपनी अपने इस प्लान के इस ऑफर को कुछ आगे बढ़ा दे, लेकिन अभी के लिए यह ऑफर आपको केवल 30 दिनों के लिए ही मिल रहा है।
रिलायंस जियो रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!
कंपनी अपने इस प्लान के साथ आपको 2150 रुपये के फ्री गिफ्ट और बेनेफिट भी दे रही है। असल में अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको 2500 रुपये की शॉपिंग पर AJIO की ओर से 500 रुपये के कूपन को रिडीम करने का मौका मिलने वाला है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें!
इतना ही नहीं, अगर आप Swiggy पर लगभग लगभग 499 रुपये का फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको 150 रुपये का ऑफ मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप EaseMyTrip.com पर जाकर Flight Booking करते हैं तो आपको लगभग लगभग 1500 रुपये का ऑफ मिलने वाला है। इस ऑफर के साथ यह प्लान एक दंडर New year Welcome Gift बन जाता है, जिसे Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से पेश कर दिया गया है।