Jio बहुत पहले ही साफ़ कर चुका था कि, उसकी प्राइम मेम्बरशिप लेने वाले यूजर्स को ज्यादा फ़ायदा होगा. जबकि नॉन प्राइम यूजर्स को उसी कीमत में कम सुविधायें मिलेंगी.
Jio ने जब से बाज़ार में अपनी 4G सेवा को पेश किया है तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. Jio ने 6 महीने से ऊपर अपनी सेवायों को अपने यूजर्स को फ्री में दी है, हालाँकि उसके बाद भी Jio अपनी सेवायों को फ्री देना चाहता था, लेकिन ट्राई के ऑर्डर के बाद Jio आगे अपनी सेवायों को फ्री नहीं दे पाया है.
हालाँकि इसके बाद भी Jio ने हार नहीं मानी और कंपनी ने बाज़ार में अपने कुछ नए डाटा पैक पेश किये हैं. Jio ने अभी हाल ही में अपने Rs. 309 की कीमत वाले प्लान को नए लाभों के साथ पेश किया है. अब इस पैक के तहत प्राइम और नॉन प्राइम यूजर्स को अलग-अलग लाभ मिल रहे हैं.
विस्तार से बात करें Rs. 309 की कीमत वाले प्लान की तो, अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपके लिए ये एक झटका हो सकता है, Rs. 309 में प्राइम मेम्बरस को 84 दिन के लिए मिलेगा 84GB 4G डाटा और जो प्राइम मेम्बेर्स नहीं हैं उनको Rs. 309 में ही मिलेगा 28 दिन के लिए 28GB डाटा.
कुलमिलकर कहें तो, Jio के इस नए Rs. 309 की कीमत वाले प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को बहुत बड़ा फ़ायदा हो रहा है, वहीँ नॉन प्राइम यूजर्स को इसके तहत बहुत ही कम डाटा मिल रहा है. वैसे तो 28GB डाटा एक आम यूजर्स के लिए तो काफी ज्यादा होता है, हालाँकि अगर आप ऑनलाइन वीडियो और ऑनलाइन गेमिंग करते हैं तो यह डाटा आपके लिए काफी कम ही होगा.
वैसे Jio बहुत पहले ही साफ़ कर चुका था कि, उसकी प्राइम मेम्बरशिप लेने वाले यूजर्स को ज्यादा फ़ायदा होगा. जबकि नॉन प्राइम यूजर्स को उसी कीमत में कम सुविधायें मिलेंगी.