Jio यूजर्स को अब इन्टरनेट और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर रहे हैं और इससे पहले 6 महीनों से यह सभी सेवायें फ्री थीं.
Jio यूजर्स को अब इन्टरनेट और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर रहे हैं और इससे पहले 6 महीनों से यह सभी सेवायें फ्री थीं.
Jio का इन्टरनेट और सेवायें अब फ्री नहीं हैं. जिसका मतलब है कि, अब Jio की सेवायें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले 6 महीनों से यह सभी सेवायें फ्री थीं. अब कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए प्लान पेश किये हैं.
Jio ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन ट्रैफिक प्लान्स के बारे में जानकारी दी है. यहाँ जियो प्राइम और नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए प्लान्स के बारे में बताया गया है. साथ ही यह प्लान्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए हैं.
प्रीपेड यूजर्स के लिए प्लान्स
1. Rs. 96 की कीमत वाले प्लान के तहत 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्राइम मेम्बेर्स के लिए इसमें 7GB डाटा मिलता है. हर दिन 1GB डाटा, वहीँ एक दिन में 1GB डाटा डाटा खत्म होने पर 28 kbps की स्पीड मिलेगी.
2. Rs. 149 की कीमत वाले प्लान के तहत 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इम मेम्बेर्स को इसके तहत 2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा. नॉन-प्राइम यूजर्स को इसके तहत सिर्फ 1GB डाटा ही मिलेगा.
3. Rs. 309 की कीमत वाले प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्राइम मेम्बर्स को इसके तहत Rs. 309 में 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB डाटा मिलेगा.
4. Rs. 509 की कीमत वाले प्लान के तहत 84 दिनों के लिए हर दिन 2GB डाटा मिलेगा, कुल 168GB डाटा मिलेगा.
जियो पोस्टपेड प्लान्स
1.Rs. 309 की कीमत वाले प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को 90GB डाटा मिलेगा. हर दिन 1GB डाटा दिया जायेगा.
2. Rs. 509 की कीमत में 180GB डाटा तीन महीनों के लिए दिया जायेगा. हर दिन 2GB डाटा.
3. Rs. 999 की कीमत वाले प्लान के तहत 180GB डाटा मिलेगा 3 महीनों के लिए. इसमें रोजाना की कोई लिमिट नहीं है.