रिलायंस जियो ने शॉर्ट-टर्म रिचार्ज प्लांस को लेकर अपने यूजर्स की समस्याओं और चिंताओं को समझते हुए एक शानदार न्यू ईयर प्लान के साथ उन्हें खुश कर दिया है। भारत में सबसे बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक होने के नाते जियो ने ज्यादा वैलीडिटी के साथ एक बजट-फ्रेंडली लॉंग-टर्म प्लान पेश किया है, जो निश्चित तौर पर इसके 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के विशाल यूजर बेस को उत्साहित करेगा।
जियो द्वारा लॉन्च किए गए इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत 2025 रुपए है और यह 200 दिनों की लंबी वैलीडिटी ऑफर करता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स 6 महीनों से भी ज्यादा के लिए बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मुक्त रहेंगे। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, रोजाना 100 फ्री SMS और कुल 500GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है जो 2.5GB प्रतिदिन के तौर पर मिलता है।
साथ ही अगर आप जियो के 5G कनेक्टिविटी क्षेत्र में हैं तो इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद ले सकेंगे, जो इसे उन यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाता है जिन्हें हेवी डेटा की जरूरत पड़ती है।
जियो का 2025 रुपए वाला प्लान कॉल्स और डेटा से कहीं ज्यादा है। इस प्लान में ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema, लाइव एंटरटेनमेंट और शोज़ के लिए JioTV और सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज के लिए JioCloud के फ्री सब्स्क्रिप्शंस भी मिलते हैं।
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) यूजर्स जिन्होंने सस्ते प्लांस के लिए अपने नंबरों को पोर्ट किया, वे जियो के आकर्षक लॉंग-टर्म बेनेफिट्स को देखने के बाद फिर से पोर्ट करने पर विचार कर सकते हैं। हाई-स्पीड 5G डेटा, किफायती कीमत और ओटीटी लाभों का कॉम्बिनेशन इस प्लान को टेलिकॉम बाजार में एक गेम-चेंजर बनाता है।
अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जिसमें लंबे समय के लिए बेनेफिट्स मिलें, तो यह 2025 रुपए वाला प्लान लगभग 6 महीनों के लिए आपको बार-बार रिचार्ज के झमेले से बचा लेगा और बिना रुकावट सेवाएं भी मिलती रहेंगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स, ढेर सारा डेटा और अतिरिक्त सब्स्क्रिप्शंस को एक्सेस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies 2025: जल्द ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध होंगी ये 5 ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज