Jio Vs BSNL: जियो के नए प्लान ने एक बार फिर BSNL को दी पटखनी, बेनेफिट्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Jio Vs BSNL: जियो के नए प्लान ने एक बार फिर BSNL को दी पटखनी, बेनेफिट्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश!

रिलायंस जियो ने शॉर्ट-टर्म रिचार्ज प्लांस को लेकर अपने यूजर्स की समस्याओं और चिंताओं को समझते हुए एक शानदार न्यू ईयर प्लान के साथ उन्हें खुश कर दिया है। भारत में सबसे बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक होने के नाते जियो ने ज्यादा वैलीडिटी के साथ एक बजट-फ्रेंडली लॉंग-टर्म प्लान पेश किया है, जो निश्चित तौर पर इसके 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के विशाल यूजर बेस को उत्साहित करेगा।

Jio का ₹2025 का रिचार्ज प्लान

जियो द्वारा लॉन्च किए गए इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत 2025 रुपए है और यह 200 दिनों की लंबी वैलीडिटी ऑफर करता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स 6 महीनों से भी ज्यादा के लिए बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मुक्त रहेंगे। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, रोजाना 100 फ्री SMS और कुल 500GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है जो 2.5GB प्रतिदिन के तौर पर मिलता है।

साथ ही अगर आप जियो के 5G कनेक्टिविटी क्षेत्र में हैं तो इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद ले सकेंगे, जो इसे उन यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाता है जिन्हें हेवी डेटा की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Maharaja का क्लाईमैक्स, जब OTT पर देख लेंगे ये वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, हर मिनट बढ़ता जाता है सस्पेंस

अतिरिक्त लाभ: OTT सब्स्क्रिप्शन

जियो का 2025 रुपए वाला प्लान कॉल्स और डेटा से कहीं ज्यादा है। इस प्लान में ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema, लाइव एंटरटेनमेंट और शोज़ के लिए JioTV और सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज के लिए JioCloud के फ्री सब्स्क्रिप्शंस भी मिलते हैं।

Jio Vs BSNL: यूजर्स क्यों कर रहे दोबारा स्विच?

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) यूजर्स जिन्होंने सस्ते प्लांस के लिए अपने नंबरों को पोर्ट किया, वे जियो के आकर्षक लॉंग-टर्म बेनेफिट्स को देखने के बाद फिर से पोर्ट करने पर विचार कर सकते हैं। हाई-स्पीड 5G डेटा, किफायती कीमत और ओटीटी लाभों का कॉम्बिनेशन इस प्लान को टेलिकॉम बाजार में एक गेम-चेंजर बनाता है।

इस प्लान को क्यों चुनना चाहिए?

अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जिसमें लंबे समय के लिए बेनेफिट्स मिलें, तो यह 2025 रुपए वाला प्लान लगभग 6 महीनों के लिए आपको बार-बार रिचार्ज के झमेले से बचा लेगा और बिना रुकावट सेवाएं भी मिलती रहेंगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स, ढेर सारा डेटा और अतिरिक्त सब्स्क्रिप्शंस को एक्सेस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies 2025: जल्द ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध होंगी ये 5 ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo