भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक Reliance Jio की शुरुआत के बाद कुछ सालों तक कंपनी ने अपने यूजर्स को मुफ्त में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा आदि जैसे बेनेफिट्स उपलब्ध कराए थे, इसीलिए तभी से Jio को सभी यूजर्स द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। Jio ने कुछ ऐसे प्लांस भी लॉन्च किए हैं जिनके तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 या 2 SIM भी दी जाती हैं। एक नंबर का बिल भरके आपको 2 अतिरिक्त SIMs की सुविधा मिलेगी। ऐसे ही कुछ प्लांस के टॉपिक पर आज हम डिटेल में बात करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Free Disney+ Hotstar के साथ आते हैं Airtel के ये प्लान, चाहिए Amazon Prime तो हैं और भी ऑप्शन
इसके शुरुआती प्लान की कीमत 599 रुपये है जो कि एक फैमिली पैक है। ये प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको कुल 100GB डेटा के साथ अनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस फैमिली प्लान के तहत आपको फ्री में एक अतिरिक्त SIM कार्ड की सर्विस भी मिलेगी। Jio के Rs 599 प्लान की एक और सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको सबसे बड़े OTT प्लैटफॉर्म Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 18,999 रुपये की कीमत में आने वाला यह फोन खरीदें केवल 8,899 रुपये में
दूसरी ओर Jio का Rs 799 पोस्टपेड प्लान है जिसके तहत आपको 2 अतिरिक्त SIM कार्ड्स ऑफर किए जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें आपको एक सिम का बिल भरने के बाद दो नंबर्स का लाभ मिलेगा। सभी नंबर्स आप फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। Rs 799 प्लान में भी यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp मीडिया की वजह से फुल हो चुकी है फोन की स्टोरेज? ये फीचर करेगा आपकी मदद
इसके अतिरिक्त, Reliance Jio का 199 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है। इस प्लान के तहत आपको फ्री में कोई अतिरिक्त सिम तो नहीं मिलती लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट जरूर मिलता है। इस प्लान में कुल 25GB डेटा के साथ प्रतिदिन 100 SMS ऑफर किए जाते हैं। कम कीमत में अधिक बेनेफिट्स देने वाला ये प्लान भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।