Jio की 4G सेवा को भारत में लॉन्च हुआ काफी समय हो गया है. आधिकारिक लॉन्च के लगभग 6 महीने तक Jio की 4G डाटा सेवा फ्री थी. हालाँकि अब Jio की सेवा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा. अभी हाल ही में Jio ने अपने कई प्लान्स में बदलाव किया है और इन प्लान्स को नए बदलावों के साथ पेश किया है.
इसके के तहत Jio ने Rs. 509 की कीमत का प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत पहले रिचार्ज पर यूजर्स को 168GB 4G डाटा मिल रहा है. पहली बार रिचार्ज करवाने पर इस ऑफर के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी.
हालाँकि इस ऑफर के तहत रोजाना सिर्फ 2GB डाटा ही इस्तेमाल किया जा सकता है. 2GB डाटा इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को 128 Kbps की स्पीड मिलेगी. इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है.
जब पहले रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिनों बाद ख़त्म हो जाएगी. उसके बाद Rs. 509 का रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को 56GB डाटा मिलेगा. रोजाना यूजर्स को 2GB डाटा ही मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी.