जियो के प्रीपेड प्लान में मिल रहा है अतिरिक्त 1.5GB डाटा, ऑफर सीमित समय के लिए
जियो का यह ऑफर 12 जून से 30 जून तक के लिए मान्य है।
रिलायंस जियो एक बार फिर से अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए ऑफर के साथ आया है, इस ऑफर के तहत यूज़र्स को एक निश्चित समय के लिए हर एक प्रीपेड प्लान पर प्रतिदिन अतिरिक्त 1.5GB डाटा मिलेगा। चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के लिए कोई ऑफर लाने के बजाए कंपनी ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह ऑफर दिया है। इस नए ऑफर के साथ जियों 4G डाटा की प्रति GB दर को Rs 1.77 पर ले आया है, जो कि अब तक की सबसे कम दर है। रिलायंस जियो के 149 रूपये के एंट्री-लेवल प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB डाटा मिल रहा है, जिससे 1GB की कीमत मात्र Rs 1.77 हो जाती है। हालांकि, जियो का यह ऑफर केवल 12 जून से 30 जून तक के लिए मान्य है।
जियो का कहना है कि इस सर्विस के ज़रिए एव्रीडे मोर वेल्यू (EDMV) के बादे को पूरा करना है। इस वादे के अन्दर, जियो इंडस्ट्री में अपने गाहकों को बेस्ट टैरिफ ऑफर करेगा। सभी जियो प्रीपेड टैरिफ प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। कंपनी के Rs 149, Rs 349, Rs 399 और Rs 449 वाले सभी प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB डाटा के बजाए 3GB डाटा मिल रहा है। और Rs 198, Rs 398, Rs 448 और Rs 498 वाले सभी प्लान्स में प्रतिदिन 2GB डाटा के बजाए 3.5GB डाटा का लाभ मिल रहा है।
Rs 299 के प्लान में वैसे तो प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है लेकिन अब प्रतिदिन 4.5GB डाटा का लाभ उठाया जा सकता है, वहीं Rs 509 और Rs 799 के प्लान्स में प्रतिदिन क्रमश: 5.5GB और 6.5GB 4G डाटा मिल रहा है। ध्यान देना होगा कि प्लान कि वैधता में कोई बदलाव नहीं है।
डाटा बेनेफिट्स के अलावा जियो Rs 300 और उससे अधिक के रिचार्ज पर Rs 100 का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है और Rs 300 से कम रिचार्ज पर 20% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, इन रिचार्जेस को मायजियो ऐप के ज़रिए करना होगा और पेमेंट PhonePe के ज़रिए करनी होगी।