Reliance Jio ने अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए और फ्री में IPL दिखाने के लिए यह घोषणा की है कि यह अपने प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन ऑफर करेगा। भारत में इस साल की शुरुआत में हुए JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद यूजर्स जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन के साथ क्रिकेट देख सकते हैं।
वैसे तो आप इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन अलग से भी खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आप एक Jio ग्राहक हैं, तो आपको JioHotstar का एकदम फ्री एक्सेस मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 के 5 जादुई फीचर्स, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप
जियोहॉटस्टार का एक्सेस जियो के ग्राहकों को उन प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री मिलेगा जो 299 रुपए या इससे ऊपर की कीमत पर आते हैं। यूजर्स 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का कॉन्टेन्ट देख सकेंगे और साथ ही 4K में क्रिकेट एक्शन भी स्ट्रीम कर सकेंगे। यूजर्स को यह ऑफर 17 मार्च, 2025 यानि आज से मिलना शुरू होगा।
Jio का कहना है कि जिन यूजर्स के पास पहले से एक एक्टिव प्रीपेड पैक है वो JioHotstar सब्स्क्रिप्शन के लिए 100 रुपए वाले ऐड-ऑन पैक के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह ऑफर केवल 31 मार्च, 2025 तक रहने वाला है। यह ऑफर मौजूदा और पुराने दोनों यूजर्स के लिए है।
जियो अपने 100 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिनों के लिए 5GB डेटा और जियोहॉटस्टार का एक्सेस देता है। इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होगी। अगर जियो के 2GB डेली देता प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, तो आपको न केवल जियोहॉटस्टार फ्री में ऑफर किया जाएगा, बल्कि साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
इस ऑफर के तहत यूजर्स के लिए JioHotstar पैक को 22 मार्च, 2025 से एक्टिवेट किया जाएगा। यह वही दिन है जब RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच खेला जाएगा।