देशभर में अभी Jio की सर्विस डाउन चल रही है. लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें कॉल करने में दिक्कत आ रही है. कई लोगों को इंटरनेट चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि फोन में Jio का नेटवर्क ही नहीं आ रहा है. Jio के डाउन होते ही लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.
वंशिका नाम की एक X यूजर ने लिखा है कि 7 बार फोन स्विच ऑफ करके जियो नेटवर्क के सताए हुए यूजर x की तरफ रवाना होते हुए. इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जो आपको काफी हंसाएगी. प्रवीण कुमार नाम के एक एक्स यूजर ने भी मीम शेयर किया है. आइए आपको ऐसी ही कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: बार-बार स्विच ऑफ होने लगेगा फोन’, Android Phone पर मंडराया हैक होने का खतरा, सरकार की चेतावनी
आपको बता दें कि Jio की सर्विस पिछले कई घंटों से लगातार डाउन चल रही है. हालांकि, कई लोगों के लिए यह काम भी कर रही है. इस पर कटाक्ष करते हुए एक एक्स यूजर ने भी मीम शेयर किया है.
जियो डाउन की दिक्कत देशभर के लोगों को हो रही है. इसको लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत कर रहे हैं. इस आउटेज की दिक्कत शाम लगभगग 5 बजे से आ रही है. हालांकि, कई इलाकों में सर्विस सही काम रही है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में डाउन जैसी दिक्कत नहीं आई है.
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी लोग इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के अनुसार शाम 5 बजे के बाद डाउन को लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी सर्विस अप नहीं हुई है.
सर्विस में आई खराबी को लेकर Jio ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन, कई लोग मान रहे हैं कि कुछ समय में इस दिक्कत को दूर कर लिया जाएगा. किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!