‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’.. Jio के डाउन होने पर लोग शेयर कर रहे अजब-गजब मीम, देखकर छूट जाएगी हंसी
देशभर में अभी Jio की सर्विस डाउन चल रही है. लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें कॉल करने में दिक्कत आ रही है. कई लोगों को इंटरनेट चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि फोन में Jio का नेटवर्क ही नहीं आ रहा है. Jio के डाउन होते ही लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.
वंशिका नाम की एक X यूजर ने लिखा है कि 7 बार फोन स्विच ऑफ करके जियो नेटवर्क के सताए हुए यूजर x की तरफ रवाना होते हुए. इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जो आपको काफी हंसाएगी. प्रवीण कुमार नाम के एक एक्स यूजर ने भी मीम शेयर किया है. आइए आपको ऐसी ही कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं.
अंबानी का इंजीनियर जिओ का हाल देख के भाग गया #Jiodown
— Parveen Kumar (@HaryanaElec) December 1, 2024
pic.twitter.com/Oq1Dz3qkKL
#Jiodown
— Er Radhe Shyam Sharma (@rstanuj) December 1, 2024
बुलाती है मगर जाने का नहीं pic.twitter.com/x8OhZ5nDKG
7 बार फोन स्विच ऑफ करके जियो नेटवर्क के सताए हुए यूजर x की तरफ रवाना होते हुए 🤣#Jiodown pic.twitter.com/CzMGWpK28O
— vanshika (@visuuuu__) December 1, 2024
जियो के यूजर्स आजकल "नो नेटवर्क, नो टेंशन" का अनुभव कर रहे हैं!
— superman ki bakwaas (@irrrfy) December 1, 2024
कई इलाकों में 🛜 अचानक गायब हो गई हैं।
अब लोग सोच रहे हैं कि क्या जियो ने भी छुट्टी ली है?
बस उम्मीद है कि नेटवर्क जल्द ही वापस आ जाए,
नहीं तो लोग फिर से पुरानी "SMS" संस्कृति में लौट आएंगे!#Jiodown pic.twitter.com/4osgxnJeKh
Jio User ~Mota bhai ko call kro koi ☎️☎️#Jiodown pic.twitter.com/ZpjfqCQRV8
— vanshika (@visuuuu__) December 1, 2024
yeah, network issues are super frustrating 🤕😒 have you tried restarting your router?Jio #JioDown #JioNetwork #ConnectivityProblems #Jiodown pic.twitter.com/BsP8n3HeLQ
— Manoj Gautam (@ManojKumar87555) December 1, 2024
People Coming to X to Know if Jio is Down.#Jiodown pic.twitter.com/3sbLiTh5NM
— India Waale (@Indiawaalee) December 1, 2024
Jio to its user …#Jiodown pic.twitter.com/J8Jgn0YFQI
— Parveen Kumar (@HaryanaElec) December 1, 2024
JioDown
— Er Radhe Shyam Sharma (@rstanuj) December 1, 2024
Public be like: 🤯😱😭😂#Jiodown pic.twitter.com/mw9d5ff52Q
#Jiodown pic.twitter.com/VfcK90j5ff
— s s k raja (@arjunsingh8423) December 1, 2024
Instagram girls coming to Twitter after jio down #Jiodown pic.twitter.com/tzrp8vI3dE
— Shweta Singh (@burgerbeingg) December 1, 2024
यह भी पढ़ें: बार-बार स्विच ऑफ होने लगेगा फोन’, Android Phone पर मंडराया हैक होने का खतरा, सरकार की चेतावनी
आपको बता दें कि Jio की सर्विस पिछले कई घंटों से लगातार डाउन चल रही है. हालांकि, कई लोगों के लिए यह काम भी कर रही है. इस पर कटाक्ष करते हुए एक एक्स यूजर ने भी मीम शेयर किया है.
I am using Jio and my signals were working fine.
— Abhay 𝕏 (@Kings_Gambit__) December 1, 2024
I came to know Jio was down from twitter #Jiodown pic.twitter.com/UPRKVm4941
जियो डाउन की दिक्कत देशभर के लोगों को हो रही है. इसको लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत कर रहे हैं. इस आउटेज की दिक्कत शाम लगभगग 5 बजे से आ रही है. हालांकि, कई इलाकों में सर्विस सही काम रही है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में डाउन जैसी दिक्कत नहीं आई है.
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी लोग इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के अनुसार शाम 5 बजे के बाद डाउन को लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी सर्विस अप नहीं हुई है.
सर्विस में आई खराबी को लेकर Jio ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन, कई लोग मान रहे हैं कि कुछ समय में इस दिक्कत को दूर कर लिया जाएगा. किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile