digit zero1 awards

Jio का बड़ा धमाका, इस प्लान से दे रहा Airtel-Vi को मात, बेनेफिट हैं माशा-अल्लाह

Jio का बड़ा धमाका, इस प्लान से दे रहा Airtel-Vi को मात, बेनेफिट हैं माशा-अल्लाह
HIGHLIGHTS

Jio 666 रुपये के 84 दिनों के प्लान में 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करता है

Vodafone Idea 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3 रिचार्ज प्लान पेश करता है, जो 459 रुपये से शुरू होते हैं

एयरटेल तीन तरह के 84-दिन की वैलिडिटी वाले प्लान पेश करता है, जो 455 रुपये से शुरू होते हैं

भारत के तीन दूरसंचार दिग्गज – एयरटेल (Airtel), जियो (Reliance Jio) और वीआई (Vi) – अपने ग्राहकों को विभिन्न आकर्षक प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) प्रदान करते हैं। ये प्लान (Plan) अलग-अलग वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। हालांकि इन प्लांस (Plans) में हमें अलग अलग बेनेफिट भी मिलते हैं। 

जो ग्राहक 84 दिनों के वैलिडिटी (Validity) पैकेज को रिचार्ज (Recharge) करना पसंद करते हैं, उनके लिए ये हैं 3 बड़े ऑपरेटर्स, 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले बेस्ट ऑफर्स देते हैं। आइए जानते है कि आखिर Airtel-Jio-Vi आपको 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans) किस प्राइस में देते है। और कौन सी कंपनी का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Redmi Smart Band Pro, कीमत है Rs 3,499

एयरटेल (Airtel) के 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 

एयरटेल (Airtel) तीन तरह के 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) प्लान (Plan) पेश करता है। इन प्लान्स की शुरुआत 455 रुपये से होती है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और 900 फ्री एसएमएस (SMS) मिलेंगे। इस प्लान (Plan) के अन्य ऑफर्स में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का निःशुल्क ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और मुफ्त विंक म्यूजिक एक्सेस शामिल है।

एयरटेल (Airtel) का 84 दिनों का अगला प्लान (Plan) 719 रुपये का है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना (Daily) 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना (Daily) 100 फ्री एसएमएस (SMS) की सुविधा मिलेगी। इस प्लान (Plan) के अन्य लाभों में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन में 30 दिनों का निःशुल्क ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की मुफ्त पहुंच शामिल है।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि

839 रुपये के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 100 फ्री एसएमएस (SMS) मिलेंगे। इसके साथ ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, हेलोट्यून्स की मुफ्त एक्सेस और विंक म्यूजिक की मुफ्त सुविधा मिलेगी।

जियो (Reliance Jio) के 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans) 

Jio 4 ऐसे प्लान (Plan) पेश करता है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। Jio का 666 रुपये का प्लान (Plan) 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला शानदार रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है, इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और डेली (Daily) 100 फ्री एसएमएस (SMS) ऑफर (Offer) करता है। अतिरिक्त लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते Netflix, Prime Video और MX Player पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़

Jio के अगले 84 दिनों के प्लान (Plan) की कीमत 719 रुपये है। यह 666 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) की तरह ही प्रदान करता है। हालांकि इस प्रीपेड (Prepaid) Jio Plan में आपको 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) के स्थान पर 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) मिलता है।

1,066 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) में 84 दिनों के लिए 5GB डेटा (Data) एक्स्ट्रा के साथ डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) प्रदान किया जाता है। इस प्लान (Plan) में 1 साल के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा पिछले दो प्लान (Plan) की तरह अन्य फायदे भी मिलते हैं।

जियो (Reliance Jio) का आखिरी 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 1,199 रुपये में मिलेगा। इस प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 3GB डेटा (Data) मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और रोजाना (Daily) 100 फ्री एसएमएस (SMS) शामिल हैं। अन्य लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान

Vodafone Idea के पास 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले 3 रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं। इन प्लांस (Plans) की शुरुआती कीमत 459 रुपये है। 459 रुपये में 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) ऑफर (Offer) किये जाते हैं। अतिरिक्त लाभों में वीआई (Vi) मूवीज और टीवी की का एक्सेस शामिल है। 

यह भी पढ़ें: क्वाड रियर कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S

वीआई (Vi) का एक और 84 दिन का प्लान (Plan) 719 रुपये में मिलेगा। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में रोजाना (Daily) 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। ग्राहकों को वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का बेसिक एक्सेस भी मिलेगा। यह प्लान (Plan) ऑल नाइट बिंज और वीकिन्ड डेटा (Data) रोलओवर की सुविधा मिलती है। यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रति माह 2GB तक बैकअप डेटा (Data) भी प्रदान करता है।

839 रुपये का वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) के साथ-साथ अन्य सभी लाभ जैसे 719 रुपये वाले प्लान (Plan) की तरह ही प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी 84 दिनों की है।

यह भी पढ़ें: BSNL के ये सस्ते प्लान Airtel, Reliance Jio और Vi को भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर, जानें बेनिफिट्स

नोट: Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के Recharge Plans यहाँ देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo