Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको बेहद ज्यादा बेनेफिट मिलते हैं।
Reliance Jio का यह रिचार्ज प्लान 399 रुपये की कीमत वाला पॉस्टपेड प्लान है
इस प्लान की अवधि एक महीने है और प्लान में फ्री नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्स्क्रिप्शन मिलता है
OTT प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन कुछ नया कंटैंट रिलीज़ होता है जिसे देखने के लिए हमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, जियो (Jio) अपने कुछ रिचार्ज प्लांस (recharge plans) के साथ ऐसे बेनिफ़िट ऑफर करता है जिसके साथ आप फ्री में नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का लाभ उठा सकते हैं। आप एक बेहद सस्ते रिचार्ज से ही इन OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन पा सकते हैं।
जियो के इस पोस्टपेड प्लान (Jio postpaid plan) की बात करें तो यह Rs 399 वाला पोस्टपेड प्लान है जो फ्री OTT प्लेटफॉर्म का लाभ ऑफर करता है। इस प्लान की अवधि एक महीने है और प्लान में फ्री नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) में 75GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। आप इस प्लान का लगातार उपयोग कर के OTT सब्स्क्रिप्शन (OTT subscription) से बच सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।
Jio के पोस्टपेड प्लान भी ऑफर करते हैं फ्री OTT
Rs 399 के बजाए रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोस्टपेड प्लान में Rs 599, 799, Rs 999 और Rs 1499 का फ्री लाभ मिल रहा है। यूजर्स अपनी ज़रूरत के हिसाब से पोस्टपेड प्लान चुन सकते हैं।