रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान (recharge plan) महंगे किए हैं लेकिन अब भी कंपनी के ऐसे रिचार्ज प्लान (recharge plan) उपलब्ध हैं जो बढ़िया बेनिफ़िट (benefit) ऑफर करते हैं। अगर आप कम कीमत में रिचार्ज प्लान (recharge plan) की तलाश कर रहे हैं तो आपको Rs 150 के आसपास आने वाले ये प्लान (plan) ज़रूर पसंद आएंगे। चलिए जानते हैं इनके बारे में…
जियो (Jio) के Rs 149 वाले रिचार्ज की वैधता 20 दिन है और आप प्लान के तहत प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस तरह आप पूरी अवधि के लिए 20GB डाटा पाएंगे। साथ ही प्लान के अंदर आपको जियो ऐप्स जैसे जियो सिक्योरिटी, जियो ऐप्स आदि का फ्री एक्सेस भी पाएंगे।
Jio Rs 152 Plan
अगले प्लान (plan) की बात करें तो यह Rs 152 में आने वाला जियोफोन प्लान (Jiophone Plan) है जिसकी वैधता 28 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 0.5GB डाटा (daily data) मिलता है। प्लान (plan) में 28 दिनों की वैधता (validity) मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और 300SMS का लाभ भी मिलता है। साथ ही आप जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं।
अगला प्लान (Plan) Rs 179 की कीमत में आता है जिसकी अवधि 24 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा (daily data), अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है। कुल मिलाकर आप प्लान में 24GB डाटा पाएंगे।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!