देश के सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक Reliance Jio अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। सस्ते डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) से लेकर लॉन्ग टर्म प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) और OTT बेनिफिट वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) तक, Jio अपने यूजर्स को सब दे रहा है। इंटरनेट (Internet) के बढ़ते उपयोग और मांग के साथ, अधिकांश इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ऐसे प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) चाहते हैं जो न केवल फ्री वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) बल्कि हाई स्पीड इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) और कुछ मामलों में ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करते हैं। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 700 रुपये से कम में दो हैवी डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करता है, जो अपने साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं Reliance Jio के यह दिलचस्प प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan), जो आपको सब कुछ प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
Jio 419 रुपये की कीमत में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है। फिलहाल इसे कंपनी की वेबसाइट पर ट्रेंडिंग प्लान (Plan) के तौर पर देखा जा सकता है। Jio के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) की सुविधा है और यह JioCinema, JioTV और अन्य जैसे कई Jio एप्लिकेशन के एक्सेस के साथ एक बेहतरीन प्लान (Plan) बन जाता है। हालांकि इस प्लान (Plan) के बारे में आपको एक बात बता देते है कि अगर आप इस प्लान (Plan) में मिलने वाले डेली (Daily) डेटा (Data) लिमिट को पूरा खत्म कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट (Internet) कम स्पीड में मिलना शुरू हो जाने वाला है, यह स्पीड मात्र 64 Kbps की है।
Jio का दूसरा हैवी डेटा (Data) प्लान (Plan) भी OTT प्लेटफॉर्म तक पहुंच के साथ आता है। Reliance Jio कई OTT बंडल पैक पेश करता है। कंपनी के एक अन्य प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत 601 रुपये है, इस कीमत में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। यह अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी प्रदान करता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) 3GB डेटा (Data) के अलावा, अतिरिक्त 6GB डेटा (Data) भी मिलता है। Jio के 601 रुपये के प्लान (Plan) में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में उपयोगकर्ता विभिन्न Jio एप्लिकेशन जैसे JioCinema, JioTV और कई अन्य का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
Jio के 601 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के अलावा, Reliance Jio ने अपनी प्रीपेड (Prepaid) ऑफर लिस्ट में 499 रुपये का प्लान (Plan) जोड़ा है। 499 रुपये का प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) प्रदान मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) की खरीदारी के साथ नए यूजर्स को जियो (Jio) प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान (Plan) में भी यूजर्स 499 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है।
डिज़नी+ हॉटस्टार की वार्षिक सदस्यता के साथ अगला Jio प्लान (Plan) 799 रुपये का प्लान (Plan) है। यह प्लान (Plan) पिछले साल नवंबर से पहले 666 रुपये में उपलब्ध था। टैरिफ वृद्धि के बाद प्लान (Plan) की कीमत बढ़ गई है। इस प्लान (Plan) में डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) प्रदान किया जाता है। यह 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) और प्रतिदिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) Jio ऐप्स के फ्री एक्सेस को भी आपको देता है।
इसके अलावा, एक अन्य प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इस लिस्ट में एक अन्य प्लान (Plan) के तौर पर 1,066 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (Plan) है, इस प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। प्लान (Plan) के साथ 0 असीमित वॉयस (Voice) कॉल (Call) के अलावा प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन और Jio TV जैसे Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही यूजर्स को प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त 5GB डेटा (Data) मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर
Jio एक साल के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ Disney+ Hotstar के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान (Plan) की कीमत 3,119 रुपये है। प्लान (Plan) में डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) देने के अलावा, यह अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) भी प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) कुल 730GB डेटा (Data) प्रदान करता है, साथ ही अतिरिक्त 10GB हाई-स्पीड डेटा (Data) और Jio ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!