भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के पास सभी प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स से ज्यादा किफायती डेटा वाउचर्स मौजूद हैं। इस टेल्को ने हाल ही में अपने 19 रुपए और 29 रुपए के डेटा वाउचर्स में बदलाव किए हैं। एक तरह से इन वाउचर्स की वैलीडिटी कम कर दी गई है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज से नया साल शुरू हो गया है, तो हम इस आर्टिकल में 2025 के लिए किफायती डेटा पैक्स पर एक नजर डालेंगे। इन पैक्स की कीमत ₹11, ₹19, ₹29 और ₹49 रुपए है। ये डेटा वाउचर्स पूरे भारत में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। 2025 में ये ऐसे डेटा वाउचर्स हैं जिनकी शॉर्ट-टर्म डेटा के लिए ज्यादातर Jio यूजर्स तलाश कर रहे हैं।
Rs 11 Plan: इस लिस्ट में सबसे पहला रिलायंस जियो वाउचर 11 रुपए का प्लान है। यह एक घंटे की वैलीडिटी के साथ आता है और ग्राहकों को 10GB डेटा ऑफर करता है। इस डेटा वाउचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले एक्टिव सर्विस वैलीडिटी के साथ आने वाले एक बेस प्रीपेड प्लान की जरूरत पड़ेगी।
Rs 19 Plan: लिस्ट का दूसरा प्लान 19 रुपए का है। यह रिचार्ज प्लान 1 दिन की वैलीडिटी के साथ आता है और इसमें 1GB डेटा मिलता है। हालांकि, इससे पहले इस प्लान की वैलीडिटी बेस प्लान के बराबर हुआ करती थी।
Rs 29 Plan: इसके बाद आता है तीसरा वाउचर जो 29 रुपए का है। इसमें 2 दिनों की वैलीडिटी मिलती है और यह 2GB डेटा ऑफर करता है। इससे पहले यह प्लान भी बेस प्लान के बराबर वैलीडिटी के साथ आता था।
Rs 49 Plan: आखिर में 49 रुपए वाला वाउचर अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है जो 25GB है। इस प्लान की वैलीडिटी 1 दिन की है। अगर आपको ऑफिस का काम करने के लिए या किसी भी दूसरे कारण से एक ही दिन में बहुत सारे डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आपको बिना ज्यादा सोचे इसी वाले प्लान को चुन लेना चाहिए।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
ये सभी डेटा प्लांस तभी काम करेंगे जब ग्राहक के पास एक बेस एक्टिव प्लान मौजूद हो। जियो की ओर प्रीपेड ग्राहकों को ऑफर किए जाने वाले ये भी कुछ अन्य डेटा वाउचर्स हैं, लेकिन ये प्लांस किफायती की कैटेगरी में नहीं आते। जिन प्लांस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो ₹175, ₹219, ₹289 और ₹359 में आते हैं।