Jio, Airtel-Vodafone Idea (Airtel-Vi) ने 1 दिसंबर 2021 से अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है और यूजर्स को हर प्लान के लिए ज्यादा भुगतान करना होता है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की बात करें तो Jio ने इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत में भी इजाफा किया है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपको इन प्लान्स को चुनना होगा जो करीब 3 महीने की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। आइए जानते है कि आखिर Jio की ओर से कौन से प्लान आपको एक ही बार में 3 महीने की वैलिडिटी ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10R 5G को डिमेन्सिटी 8100 मैक्स के साथ 28 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च
Jio का 1199 रुपये का रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है और प्रति दिन 3GB डेटा भी इस प्लान के बेनेफिट का हिस्सा है। इस प्लान में आपको कुल 252GB डेटा प्रदान किया जाता है। हालांकि इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है और आप प्रति दिन 100 SMS तक का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज प्लान पर जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अब अगर 719 रुपये के रिचार्ज की बात करें तो इस प्लान की कीमत कम है और डेटा की सुविधा भी कम है। इस प्लान के साथ आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। प्लान में कुल 168GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS मिलते हैं। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: K.G.F: Chapter 2 ने 4 दिनों में कमाए इतने करोड़, तोड़ रही है एक के बाद एक रिकॉर्ड
इस जियो 666 रुपये वाले प्लान के साथ आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और आप कुल 126GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा है। आप जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।
नोट: रिलायंस जियो के सबसे अच्छे रिचार्ज प्लांस यहाँ देखें!