बेटे की शादी के बाद Mukesh Ambani ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, चुपके से पेश कर दिया तोडू बेनेफिट वाला नया प्लान, चेक करें बेनेफिट
हम जानते हैं कि Mukesh Ambani की रिलायंस जियो के साथ साथ एयरटेल और Vodafone Idea ने भी अपने रिचार्ज प्लांस के दाम इस महीने की शुरुआत में ही बढ़ा दिए थे। हालांकि, ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल की ओर से कुछ नए डेटा बूस्टर वाउचर भी पेश किए गए थे, जो ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के अलावा कुछ 4G डेटा भी दे रहे थे। यहाँ आप इन प्लांस की डिटेल्स को देख सकते हैं।
हालांकि, अब अपने बेटे की शादी के बाद देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की ओर से जियो ग्राहकों को एक बाद तोहफा दिया गया है। असल में कंपनी ने एक नया प्लान पेश कर दिया है, जो ग्राहकों को 98 दिन की वैलिडीटी के लिए Unlimited 5G देता के साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और बहुत से अन्य बेनेफिट दे रहा है। इस नए प्लान के बारे में आप आगे सबकुछ जानने वाले हैं।
कंपनी ने बंद कर दिया था ऐसा ही प्लान
असल में इस प्राइस में कंपनी पहले एक प्लान पेश करती थी लेकिन जैसे ही कंपनी ने प्राइस हाइक किया तो इस प्लान की कीमत में 200 रुपये बढ़ाकर इसे नए बेनेफिट के साथ लिस्ट कर दिया गया था, इसके बाद इस कीमत का कोई प्लान कंपनी के पास नहीं था। ऐसे में कंपनी की ओर से इस प्लान को फिर से लाया जाना ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा ही कहा जा सकता है। हालांकि, जिस प्लान की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी थी, वह अभी भी कंपनी की साइट जियो.कॉम और MyJio App पर लिस्ट है। इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इसके पहले आइए नए प्लान की डिटेल्स देखते हैं।
999 रुपये में कंपनी ने पेश किया गया प्लान
मैंने आपको अभी ऊपर ही बताया था कि इस प्लान की कीमत में 200 रुपये बढ़ाकर कंपनी ने 1199 रुपये में नए बेनेफिट के साथ लिस्ट कर दिया था। इसके बाद कंपनी के पास 999 रुपये का कोई प्लान नहीं था। ऐसे में कंपनी ने चुपके से इस प्लान को फिर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्लान के बेनेफिट भी बदल दिए हैं।
- Jio के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है।
- प्लान 98 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
- इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।
- कुल डेटा इस प्लान में 196GB मिलता है।
- प्लान में Unlimited Calling भी फ्री में मिलती है।
- यह प्लान डेली 100 SMS भी अपने ग्राहकों को देता है।
- इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G Internet का लाभ भी मिलता है।
- प्लान में JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस भी मिलता है।
- हालांकि, प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।
1199 रुपये के प्लान में क्या मिलता है, आइए इसपर भी एक नजर डालते हैं। इस प्लान की कीमत प्राइस हाइके से पहले केवल 999 रुपये ही थी।
1199 रुपये के प्लान की सम्पूर्ण डिटेल्स
- 1199 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट में 84 दिन की वैलिडीटी शामिल है।
- यह प्लान 3GB डेली डेटा के साथ आता है, इसमें 252GB कुल देता का लाभ मिलता है।
- यह प्लान Unlimited Calling का लाभ भी प्रदान करता है।
- इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
- प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ मिलता है।
- इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस शामिल है।
- हालांकि, इस प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।
जबकि कंपनी ने इस कीमत वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 1199 रुपये में इसे कुछ नए बेनेफिट के साथ पेश कर दिया था, लेकिन इसके बाद उसी कीमत में इस प्लान को 1199 रुपये के प्लान के बेनेफिट के मुकाबले कम डेटा में लेकिन ज्यादा वैलिडीटी के साथ पेश कर दिया था, डेटा और वैलिडीटी के अंतर के अलावा दोनों ही प्लांस में एक जैसे बेनेफिट मिलते हैं। सस्ते प्लान में कम डेटा और ज्यादा वैलिडीटी मिल रही है, बल्कि महंगे प्लान में ज्यादा डेटा और कम वैलिडीटी मिल रही है।
नोट: रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile