एआई-आधारित जियोइंटरेक्ट ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफार्म लॉन्च

Updated on 04-May-2018
By
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने गुरुवार को एक अद्वितीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफार्म 'जियोइंटरेक्ट' को लॉन्च करने की घोषणा की।

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने गुरुवार को एक अद्वितीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफार्म 'जियोइंटरेक्ट' को लॉन्च करने की घोषणा की। 

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, "इस प्लेटफार्म पर लॉन्च किए जाने वाले विभिन्न सेवाओं में से पहला 'लाइव वीडियो कॉल' सेवा है, जिसमें देश के सबसे पसंदीदा हस्तियों को शामिल किया गया है। शुरुआत में जियो किसी और को नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन को साथ लेकर आई है। अमिताभ बच्चन इस प्लेटफार्म पर अपनी आगामी कॉमेडी ड्रामा फिल्म '102 नॉट आउट' का प्रमोशन सबसे अभिनव तरीके से करेंगे।"

जियो के 18.6 करोड़ से अधिक का ग्राहक आधार है, जिसमें 1.5 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं। कंपनी ने कहा, "जियोइंटरैक्ट मूवी-प्रमोशन और ब्रांड एंगेजमेंट के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म बनने के लिए तैयार है। अगले कुछ हफ्तों में जियो कई सेवाओं की शुरुआत करेगा, जिसमें वीडियो कॉल सेंटर्स, वीडियो कैटलॉग, और वर्चुअल शोरूम्स शामिल हैं, जो कि ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करेंगे।"

जियोइंटरैक्ट की पहली सेवा 'लाइव वीडियो कॉल' सभी जियो और अन्य स्मार्टफोन ग्राहकों को 4 मई से सुपरस्टार के साथ वीडियो कॉल करने का मौका प्रदान करेगा।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By