जियो ने एक बार फिर नया और बढ़िया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें पूरे एक साल तक प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा। मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने 44 AGM के दौरान गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next को पेश किया था। यह एक सस्ता 4G फोन है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके बाद Jio ने फिर एक बार अपने यूजर्स को खुश करने के लिए कंपनी ने नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है। इस प्लान की कीमत Rs 3,499 है जिसमें यूजर्स को लंबी अवधि के लिए ज़बरदस्त डाटा बेनेफिट्स मिलेंगे।
Jio का Rs 3,499 वाला प्रीपेड प्लान
3499 रुपये की कीमत वाले नए Jio प्रीपेड प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम टॉक की ओर से देखा गया था। प्रीपेड प्लान 349 रुपये मासिक प्लान के समान लाभ प्रदान करता है। प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर करता है। सामान्य लाभों के अलावा, प्रीपेड प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud की मुफ्त सदस्यता भी शामिल है। हालाँकि इस प्लान में आपको वैलिडिटी एक साल की मिलती है।
बात करें एयरटेल के Rs 2698 प्रीपेड प्लान के बारे में तो इस प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। इस प्लान में 365 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में Disney+ Hotstar का एक साल के लिए VIP सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
इसी तरह Vi के Rs 2595 प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिल रहा है। प्लान में वीकेंड रोलोवर डाटा बेनिफ़िट मिल रहा है। प्लान में हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को प्रीमियम Zee5 सब्स्क्रिप्शन और Vi मूवी और TV एक्सेस मिल रहा है।