रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा से कुछ अलग करता आया है। जियो (Jio) एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) को टक्कर देते हुए अपने ग्राहकों को बेस्ट बेनिफ़िट (best benefit) ऑफर करता है। आज हम आपको जियो (Jio) के Rs 200 से कम में आने वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) के बारे में बता रहे हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), प्रतिदिन 1GB डाटा (daily data) जैसे लाभ ऑफर करते हैं। अगर आप कम कीमत में आने वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (best options) हो सकते हैं।
जियोफोन (JioPhone) के Rs 186 वाले प्लान से शुरू करें तो यह 28 दिन की वैधता के साथ आता है और प्लान में हर रोज़ 1GB डाटा मिलता है। इस तरह आप कुल 28GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। डेली डाटा (daily data) खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है।
Rs 186 के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का लाभ मिलता है और आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग (free calling) का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। साथ ही आप जियो मूवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड ऐप्स (apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन पा सकते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!