हम सभी जानते है कि रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अपने यूजर्स को कम कीमत में यानि सस्ते में ऐसे रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पेश करता है, इतना ही नहीं इन रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) में यूजर्स को कम कीमत में इतना सब मिलता है कि वह बड़े खुश हो जाते हैं, इसी कारण हमने देखा है कि रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) समय समय पर आने वाली TRAI की रिपोर्ट में Airtel-Vi BSNL को काफी पीछे छोड़ देता है और अपने आप को टॉप पर ले आता है, इतना ही नहीं हमने देखा है कि 2016 के बाद से जियो (Jio) के सब्स्क्राइबर बेस में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
इसका कारण यही है कि Jio के प्लांस (Plans) यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। आज हम भी आपको एक बढ़िया और बेहद ही सस्ते रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाला है। असल में आपको बता देते है कि आज हम जियो (Jio) के 385 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान (Plan) के बारे में आपको बताने वाले हैं। आइए यहाँ ज्यादा चर्चा न करते हुए आपको बताते हैं कि आखिर जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।
Reliance Jio के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को सबसे पहले तो 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इतना ही नहीं, यह प्लान (Plan) यूजर्स को 6GB डेटा (Data) प्रदान करता है, इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह प्लान (Plan) आपको पूरी वैलिडिटी (Validity) के लिए 1000 SMS भी ऑफर करता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको डेटा (Data) कम मिल रहा है, लेकिन प्लान (Plan) आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और ढेर सारे SMS प्रदान करता है, इसी कारण यह प्लान (Plan) और भी ज्यादा खास बन जाता है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
अगर आपको अपने प्लान (Plan) के साथ लंबी वैलिडिटी (Validity) के साथ SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की जरूरत है तो आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको यह मिलता है, इतना ही नहीं आपको 84 दिनों के लिए यह सब मिलता है। हालांकि इतना ही नहीं प्लान (Plan) में आपको जियो (Jio) के ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। लेकिन इस प्लान (Plan) में अगर आप डेटा (Data) की लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड घटकर काफी कम हो जाने वाली है। आप इस प्लान (Plan) को जियो (Jio) की वेबसाईट पर भी जाकर देख सकते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!