Reliance Jio के 399 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) पर कॉलिंग (calling), स्ट्रीमिंग (Streaming) और SMS बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं
इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 75GB डेटा (Data) मिलेगा। एक बार फुल डेटा (Data) बेनिफिट का इस्तेमाल हो जाने पर इसके लिए 10 रुपये प्रति GB इंटरनेट मिलेगा
इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में ग्राहकों को 200GB तक का रोलओवर डेटा (Data) बेनिफिट मिलेगा
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) टेलीकॉम ने पिछले साल 1 दिसंबर से प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) पर टैरिफ बढ़ा दिए थे। अनलिमिटेड (unlimited) प्लान्स (Plans) की कीमत बढ़ाने के अलावा ग्राहकों के लिए स्ट्रीमिंग (Streaming) बेनिफिट्स को भी रिवाइज किया गया है। अब यूजर्स को Disney Plus Hotstar का फ्री (Free) एक्सेस सिर्फ रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 601 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर ही मिलेगा।
हालांकि आप इसका लाभ अन्य दो रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पर ले सकते हैं, जो आपको Jio Website पर नजर आने वाले हैं। वहीं जियो (Jio) का 399 रुपये वाला पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) यूजर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर कर रहा है।
क्या मिलता है 399 रुपये वाले Jio Postpaid Plan में
Reliance Jio के 399 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) पर कॉलिंग (calling), स्ट्रीमिंग (Streaming) और SMS बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 75GB डेटा (Data) मिलेगा। एक बार फुल डेटा (Data) बेनिफिट का इस्तेमाल हो जाने पर इसके लिए 10 रुपये प्रति GB इंटरनेट मिलेगा। इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में ग्राहकों को 200GB तक का रोलओवर डेटा (Data) बेनिफिट मिलेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और फ्री (Free) SMS भी इस प्लान (Plan) में मिल रहे हैं। साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी इस प्लान (Plan) में मिलता है।
जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) यूजर्स को फ्री (Free) शॉपिंग बेनिफिट देने के लिए जियो (Jio) अमेजन प्राइम के साथ पार्टनरशिप कर रही है। साथ ही इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन (Subscription) नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) के तौर पर मिलेगा। इन-फ्लाइट और रोमिंग सेवाएं भी इस प्लान (Plan) के साथ फ्री (Free) में दी जा रही हैं।