digit zero1 awards

Jio के धमाकेदार प्लांस के बारे में जानकार भूल जाएंगे अन्य किसी भी प्लान के बारे में, देखें लिस्ट

Jio के धमाकेदार प्लांस के बारे में जानकार भूल जाएंगे अन्य किसी भी प्लान के बारे में, देखें लिस्ट
HIGHLIGHTS

JioFiber यूजर्स द्वारा सब्सक्राइब किए गए प्लान (Plan) के आधार पर ही उन्हें OTT बेनिफिट्स का एक्सेस मिलता है

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio अपने टॉप ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लांस के साथ आपको नेटफ्लिक्स एक्सेस प्रदान करता है

अन्य कंपनी अपने किसी भी Broadband Plan के साथ Netflix का एक्सेस नहीं देती है

JioFiber यूजर्स द्वारा सब्सक्राइब किए गए प्लान (Plan) के आधार पर ही उन्हें OTT बेनिफिट्स का एक्सेस मिलता है, इसका मतलब है कि जिस प्लान (Plan) को आप चुनते हैं, जो आपको अपने लिए अच्छा लगता है, उस प्लान (Plan) के साथ कंपनी जिन सुविधाओं को ऑफर करती है, उनका निर्बाध तरीके से आनंद ले सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio अपने टॉप ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लांस के साथ आपको नेटफ्लिक्स एक्सेस प्रदान करता है। यह सबसे खास बात है असल में आपको बता देते है कि अभी तक हमारे सामने ऐसा नहीं आया है कि कोई भी अन्य कंपनी अपने किसी भी Broadband Plan के साथ Netflix का एक्सेस नहीं देती है। अब JioFiber की ओर से अगर आपको यह ऑफर किया जा रहा है, जो यह आपके लिए ही एक बढ़िया बात है। 

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान

Jio उपयोगकर्ता महीने, तीन महीने, आधा साल और एक साल की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले प्लांस में से अपने लिए कोई भी आपका पसंदीदा ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) चुन सकते हैं। असल में कंपनी के पास कई प्लांस मौजूद हैं, जो आपको सबसे बढ़िया लाभ ऑफर करते हैं। JioFiber वर्तमान में 6 महीने के लिए प्लान (Plan) चुनने वाले यूजर्स को ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) के साथ 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) ऑफर कर रहा है, उसके अलावा अगर आप के साल वाले प्लान (Plan) को चुनते हैं तो आपको इन प्लांस के साथ 30 दिनों की यानि एक महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) ऑफर की जा रही है। आइए जानते है कि आखिर JioFiber के ये प्लांस लेने पर आपको क्या लाभ मिलते हैं। आप यहाँ सबसे सस्ते से लेकर सबसे महंगे broadband plans के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

JioFiber 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 

999 रुपये के ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) में यूजर्स को 150Mbps तक की डाउनलोड (Download) और अपलोड (upload) स्पीड (Speed) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) इंटरनेट (Internet) मिलता है। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग और 14 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5, ऑल्ट बालाजी आदि शामिल हैं, हालांकि इस प्लान (Plan) के साथ आपको नेटफ्लिक्स का एक्सेस नहीं मिलता है। 

JioFiber 1499 रुपये का ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 

यह एक टॉप-टियर ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) है जो 300Mbps तक की डाउनलोड (Download) और अपलोड (upload) स्पीड (Speed) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) इंटरनेट (Internet) प्रदान करता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को बिना किसी अलग से पैसे के 15 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इनमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो सिनेमा, ज़ी5 आदि का एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 680 से लैस Oppo A36 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

JioFiber 2499 रुपये का ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 

यह प्लान (Plan) 500Mbps स्पीड (Speed) और 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा का एक्सेस देता है। Jio ऐप्स के साथ, यह प्लान (Plan) Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji का एक्सेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको जियोसावन (JioSaavn) का एक्सेस भी देता है।

JioFiber  3999 रुपये की कीमत वाला ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 

यह प्लान (Plan) 1Gbps स्पीड (Speed) और 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा का एक्सेस देता है। Jio ऐप्स के साथ, यह प्लान (Plan) Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji का एक्सेस मिलता है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको जियोसावन (JioSaavn) का एक्सेस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

JioFIber 8999 रुपये का ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 

यह प्लान (Plan) 1Gbps स्पीड (Speed) और 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 6600GB डेटा का एक्सेस देता है। Jio ऐप्स के साथ, यह प्लान (Plan) Netflix (प्रीमियम), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji का एक्सेस देता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) के साथ आपको जियोसावन (JioSaavn) का एक्सेस भी मिलता है।

Note: Jio के दमदार प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo