Reliance Jio ने 279 रुपये का एक नया क्रिकेट (Cricket) ऐड-ऑन (Add-On) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किया है जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का एक्सेस प्रदान करता है। Jio के नए रिचार्ज पैक में वॉयस कॉल का लाभ शामिल नहीं है, और उपयोगकर्ताओं को डेटा (Data) के साथ-साथ OTT सब्सक्रिप्शन ही मिलने वल है। आइए जानते हैं इस प्रीपेड (Prepaid) Jio प्लान (Plan) के बारे में…!
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…
नया 279 रुपये का क्रिकेट (Cricket) ऐड-ऑन (Add-On) प्रीपेड (Prepaid) Jio प्लान (Plan) एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और साथ ही 15GB कुल हाई-स्पीड डेटा (Data) प्रदान करता है। एक बार जब आप इस प्लान (Plan) को खरीद लेते हैं, तो यह तब तक वैलिड रहेगा जब तक आपका मौजूदा प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) एक्सपायर नहीं हो जाता। गौरतलब है कि टेलीकॉम ऑपरेटर यह क्रिकेट (Cricket) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) सभी को नहीं दे रही है। यह चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी कुछ Jio यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रही है। अगर आप भाग्यशाली रहे तो प्लान (Plan) आपको कंपनी के MyJio ऐप में दिखाई देगा। हालांकि अगर कंपनी की उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, जिन्हें ये प्लान (Plan) मिलने वाला है, जो आप समझ जाइए कि आप अनलकी हैं।
अगर आपके लिए नया क्रिकेट (Cricket) प्लान (Plan) उपलब्ध नहीं है, तो आप 499 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) जियो (Jio) प्लान (Plan) खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं। यह Jio का सबसे कम कीमत वल क्रिकेट (Cricket) प्लान (Plan) है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस के अलावा डेली 2GB डेटा (Data) भी मिलता है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें एक साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इस प्लान (Plan) की खरीदारी पर 20 फीसदी JioMart का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आप उन वस्तुओं पर 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर पाएंगे जो आप कंपनी की JioMart वेबसाइट या ऐप के माध्यम से खरीदते हैं।
यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
यदि आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं और आईपीएल क्रिकेट (Cricket) मैच देखने के लिए अतिरिक्त डेटा (Data) चाहते हैं, तो Jio के डेटा (Data) वाउचर (Voucher) देख सकते हैं। 121 रुपये का 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) आपको 12GB डेटा (Data) प्रदान करता है और आपके मौजूदा प्लान (Plan) की वैलिडिटी तक ही इसकी वैलिडिटी भी है। जो लोग बहुत अधिक डेटा (Data) नहीं चाहते हैं वे 25 रुपये या 61 रुपये के जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) खरीद सकते हैं। इनमें क्रमशः 2GB और 6GB डेटा (Data) मिलता है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च
नोट: Reliance Jio के टॉप Prepaid Recharge Plan!