टेलीकॉम दिग्गज Jio के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) इस महीने की शुरुआत में नई कीमतों के साथ लाइव हो गए थे। हालांकि कीमत बढ़ाने के बाद कंपनी को कहीं न कहीं लगा है कि उसे यूजर्स छोड़कर जा सकते हैं, ऐसे में Jio ने एक नया ही पैंतरा अपनाया है। आपको बात देते है कि जियो (Jio) की ओर से उसके यूजर्स को 20 प्रतिशत कैशबैक (cashback) दिए जाने की घोषणा की है। आपको बता देते हैं कि ये कैशबैक (cashback) कुछ ही प्लांस (Plans) के साथ दिया जा रहा है। आपको बात देते है कि इन प्लांस (Plans) को साल की शुरुआत में पेश किया गया था, इन प्लांस (Plans) की कीमत 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये थी। इन ऑफर्स (Offers) को चुनने वाले Jio यूजर्स 200 रुपये तक कैशबैक (cashback) दिया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Jio ने नोट किया कि रिचार्ज (Recharge) के तीन दिनों के भीतर उपयोगकर्ताओं के खातों में कैशबैक (cashback) क्रेडिट कर दिया जाने वाला है। उपयोगकर्ता कैशबैक (cashback) का लाभ रिलायंस (Reliance) रिटेल चैनलों और Jio रिचार्ज (Recharge), JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital और Netmeds सहित अन्य स्टोरों के माध्यम से उठा सकते हैं।
Jio का 20 प्रतिशत कैशबैक (cashback) ऑफर अब 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये के Recharge Plans के साथ दिया जा रहा है। 299 रुपये के प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के साथ 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) के साथ डेली (Daily) 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
666 रुपये की कीमत वाला अगला प्लान (Plan) 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call), डेली (Daily) 100 SMS और Jio ऐप्स (Apps) के एक्सेस के साथ आता है। 719 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में डेली (Daily) 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के साथ 2GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का एक्सेस भी मिलता है। यूजर्स इन प्लान्स के साथ 144 रुपये तक के कैशबैक (cashback) वैल्यू के पात्र होंगे।
719 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के अलावा, Jio 1199 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) दे रहा है जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS डेली (Daily) की सुविधा मिलती है। यह जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का एक्सेस भी देता है। Jio का एक और प्लान (Plan) है जिसकी कीमत 666 रुपये है जो 84 दिनों के लिए 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) देता है। यह अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS भी देता है और साथ में जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का एक्सेस भी देता है।
जियो (Jio) के 329 रुपये और 555 रुपये के प्लान (Plan) को बढ़ाकर क्रमश: 395 रुपये और 666 रुपये कर दिया गया है। जबकि दोनों प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS डेली (Daily) की पेशकश करते हैं, वे अलग से क्रमशः 6GB डेटा (Data) और 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!