Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए कुछ सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान/Plan पेश करता है। बाजार में जियो/Jio के पास लगभग हर बजट में मोबाइल रिचार्ज उपलब्ध है। जियो/Jio कंपनी के 2 सस्ते रिचार्ज प्लान/Plan की तुलना में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 20 रुपये ज्यादा खर्च करके 22 जीबी एक्स्ट्रा डेटा/Data पा सकते हैं। Reliance Jio के पास 129 रुपये और 149 रुपये के प्रीपेड प्लान/Plan हैं। जियो/Jio के ये दोनों प्लान/Plan 150 रुपये से कम के हैं। आइए जानें कि रिलायंस/Reliance जियो/Jio के इन दोनों प्लान/Plan के क्या फायदे हैं, इसके अलावा डेटा/Data और वैलिडिटी के मामले में ये दोनों प्लान/Plan कितने अलग हैं?
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
129 रुपये का रिचार्ज प्लान/Plan रिलायंस/Reliance जियो/Jio के वैल्यू प्लान/Plan का हिस्सा है। Jio के इस प्लान/Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान/Plan में यूजर्स को कुल 2GB डेटा/Data मिलता है। यानी इस प्लान/Plan में मिलने वाला डेटा/Data कम है। यह प्लान/Plan किसी भी नेटवर्क/Network पर फ्री कॉलिंग/Calling की सुविधा देता है। प्लान/Plan में आपको 300 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही जियो/Jio ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
Reliance Jio के 149 रुपये के प्लान/Plan की वैधता/Validity 24 दिनों की है। Jio के इस प्लान/Plan के साथ यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा/Data मिलेगा। यानी इस प्लान/Plan में कुल 24GB डेटा/Data मिलेगा। यह प्लान/Plan किसी भी नेटवर्क/Network पर मुफ्त कॉल की सुविधा देता है। इस प्लान/Plan में रोजाना 100 एसएमएस/SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही जियो/Jio ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
अगर आप 129 रुपये और 149 रुपये के प्लान/Plan की तुलना करें तो आपको यहाँ मात्र 20 रुपये का ही अंतर देखने को मिलेगा, तो यूजर्स को 149 रुपये के रिचार्ज प्लान/Plan का उपयोग करके कुल 24GB डेटा/Data मिलेगा। साथ ही 129 रुपये के प्लान/Plan पर कुल 2GB डेटा/Data मिलता है। यानी 149 रुपये प्लान/Plan में 22GB ज्यादा डेटा/Data मिलता है। इसके अलावा 149 रुपये वाले प्लान/Plan में 2400 एसएमएस/SMS और 129 रुपये वाले प्लान/Plan में 300 एसएमएस/SMS मिलेंगे। हालांकि, 149 रुपये वाले प्लान/Plan की वैलिडिटी 24 दिनों की है, हालाँकि 129 रुपये वाले प्लान/Plan की वैलिडिटी मात्र 28 दिनों की है।
इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें