अगर हम Jio Recharge Plans के portfolio की चर्चा करें तो आपको एक बड़ी लिस्ट मिलेगी, जो अलग अलग श्रेणी के अलग अलग प्लांस से भारी पड़ी है। आपको सस्ते रिचार्ज प्लान चाहिए, जियो के पास हैं, आपको लंबी वैलिडीटी के प्लांस चाहिए, जियो के पास हैं। आपको महंगे रिचार्ज और ज्यादा सुविधाएँ चाहिए, जियो के पास हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि आपको अपने बजट के अनुसार जियो के पास हर तरह का Recharge Plan मिल जाने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
हालांकि आज हम उन लोगों के लिए खासतौर पर कुछ प्लांस लेकर आए हैं जो 28 दिन बाद बार रिचार्ज कराते कराते थक गए हैं। असल में आपको आज हम 3 महीने की वैलिडिटी वाले कुछ रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो जियो की ओर से आपको ऑफर किए जा रहे हैं। आइए एक नजर डाल लेने हैं इन प्लांस पर…!
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
जियो (Jio) के 84 दिन तक चलने वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की बात करें तो इसकी शुरुआत Rs 329 से होती है। 84 दिन वाला यह सबसे महंगा प्लान Rs 999 का है। इन अभी प्लांस (plans) में किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग (free calling) का लाभ और जियो ऐप्स (Jio apps) का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। Rs 329 वाला रीचार्ज प्लान कुल 6GB डाटा ऑफर करता है और प्लान में 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लांस की कीमत Rs 555 और Rs 777 है।
यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
Rs 555 वाले प्लान में 126GB डाटा और 100SMS का लाभ मिलता है। प्लान में कुल 168GB डाटा मिलता है। बात करें जियो (Jio) के Rs 999 वाले प्लान की तो इसमें 252GB डाटा और हर दिन के लिए 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 28 दिन वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की शुरुआत Rs 129 से होती है। 28 दिन वाला जियो (Jio) का सबसे महंगा प्लान Rs 401 का है। इसके अलावा, जियो के पास Rs 199, Rs 249 और Rs 349 के रीचार्ज प्लान (recharge plan) हैं जो कि 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं। जियो (Jio) के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग (free calling) का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय निर्माता LAVA 9 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है अपना 5G फोन, जानें क्या हो सकते हैं स्पेक्स और इसकी कीमत
प्लांस में जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। Rs 129 वाले प्लान में कुल 2GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, Rs 401 के प्लान में सबसे अधिक 90GB डाटा मिलता है। प्लान में हर दिन 3GB डाटा और 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। प्लान में हर रोज़ 100SMS फ्री मिलते हैं। इस प्लान के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!