इस नए साल के अवसर पर जियो ग्राहकों के लिए लाया शानदार तोहफा
साल 2022 में जियो ग्राहकों को मिलेगा बेस्ट बेनिफ़िट
नया साल (New Year celebration) सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और जियो (Jio) अपने ग्राहकों को एक बढ़िया तोहफे के साथ नए साल में एंट्री कर रहा है। दरअसल, यह जियो (Jio new prepaid plan) का नया प्रीपेड प्लान है जिसे जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Happy New Year 2022) ऑफर कहा जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या है इस प्लान में आपके लिए खास…
जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 प्लान Rs 2545 में आया है। इस प्लान को 365 दिनों की वैधता के साथ ऑफर किया जा रहा है जिसमें आपको हर रोज़ 1.5GB डाटा मिल रहा है। प्लान में पूरी अवधि के लिए कुल 547.5GB डाटा मिल रहा है। हलनकि डेली डाटा लिमिट (1.5GB data) खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
इसके अलावा, जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 प्लान (Jio Happy New Year 2022 Plan) के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज़ 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा जिसमें Jio TV, Jio Cinema, JioSecurity और JioCloud आदि शामिल है।
जियो की आधिकारिक वैबसाइट के मुताबिक, प्लान की अवधि 336 दिन है लेकिन इसके साथ कंपनी अतिरिक्त 29 दिन की वैधता ऑफर कर रही है। नई डिटेल्स के साथ प्लान माय जियो ऐप (My Jio App) पर भी लिस्टेड है।