जियोफाई की खरीद पर अब जियो दे रहा है Rs. 3500 का लाभ
जियो के इस 4G हॉटस्पॉट को 10 डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकता है.
रिलायंस जियो अब अपने एक जियोफाई 4G डिवाइस पर Rs. 3500 का लाभ दे रहा है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 1999 है, लेकिन इसे खरीदने पर कंपनी यूजर को Rs. 3500 का लाभ दे रही है. यह डिवाइस सैंडस्टोन फिनिश के साथ आता है.
इस जियोफाई डिवाइस के साथ भी 10 डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें एक USB पोर्ट भी मौजूद है. यह एक IEEE 802.11b/g/n 2.4G स्टैण्डर्ड डिवाइस है. इसके साथ ही इसमें एक माइक्रो USB पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और नेनो सिम स्लॉट भी मौजूद है. इस डिवाइस में 2600 mAh की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस के साइज़ के बारे में बात करें तो यह जियो के दूसरे डिवाइस से ज्यादा लम्बा और चौड़ा है, लेकिन यह काफी पतला है. इसका साइज़ 96.6 X 65.2 X 15 mm है.
इस डिवाइस के साथ मिल रहे Rs. 3500 का लाभ पाने के लिए यूजर को सबसे पहले इस डिवाइस को खरीदना होगा, फिर इसके लिए के नया जियो सिम लेना होगा. सिम के एक्टिवेशन के दौरान, Rs. 1295 का अनलिमिटेड वोइस और डाटा प्लान का चुनाव करना होगा. इसके बाद यूजर को "My Jio" अकाउंट में Paytm, Ajio और Reliance Digital की तरह से Rs. 2300 की कीमत के वाउचर्स मिलेंगे.
सिम को एक्टिवेट करने के 24 घंटों के अन्दर इस सिम को जियोफाई डिवाइस में डालना होगा. यूजर Rs. 1295 में 8, 6 और 4 महीनों में तक अनलिमिटेड डाटा चुन सकता है. तीनों के तहत अलग-अलग डाटा प्लान मिल रहा है. 8 महीनों का आप्शन लेने पर रोजाना 1.5GB डाटा, 6 महीनों का आप्शन लेने पर 2GB डाटा और 4 महीनों का आप्शन लेने पर 3GB डाटा मिलेगा.