नई रिपोर्ट के अनुसार सर्विस को नवम्बर में दिवाली के आसपास आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा।
रिलायंस जियो अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट सेगमेंट लाने के लिए तैयार है, कंपनी 15 अगस्त को अपनी जियो Gigafiber ब्रॉडबैंड होम इन्टरनेट सर्विस पेश करेगी। नई रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस की कीमत प्रति माह 500 रूपये रहेगी, जो किफायती कीमत में अच्छी हाई-स्पीड इन्टरनेट ऑफर करेगा। इसके अलावा, इन्टरनेट पर आधारित TV सर्विसेज को शामिल किया गया है, इसका मतलब है कि यूज़र्स इन्टरनेट का उपयोग करते हुए TV पर रेगुलर चैनल और प्रोग्राम देख सकते हैं।
15 अगस्त को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद यूज़र्स प्लान्स को सब्सक्राइब करने के लिए अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं। Economic Times की रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि इसे नवम्बर में दिवाली के आसपास आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा। क्षेत्रीय उपलब्धता यूज़र्स के रजिस्ट्रेशन की दिलचस्प पर आधारित होगी।
वायरलेस जियो प्लान्स और सर्विसेज के साथ Jio GigaFiber एक अच्छी कीमत, हाई स्पीड इन्टरनेट और हैवी यूसेज प्लान्स के ज़रिए 500 रूपये की शुरुआती कीमत में घर और ऑफिसेज के लिए यह सर्विस ऑफर करेगा।
इन्टरनेट पर आधारित TV सर्विस के साथ इन्टरनेट का कॉम्बिनेशन कंपनी की एक अन्य कुंजी है। वर्तमान समय में, यूज़र्स को इन्टरनेट और केबल TV के लिए अलग-अलग भुगतान करना होता है। दोनों सर्विसेज को एक सिंगल प्लान में शामिल कर के कीमत कम की जा सकती है।