टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराए हैं।
ये प्लान 1जीबी डेटा से लेकर 3जीबी डेली डेटा लाभ के साथ आते हैं, इसके अलावा इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई फायदे भी मिलते हैं।
हम बात कर रहे हैं Jio के 296 प्लान की, आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या क्या ऑफर मिल रहे हैं।
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराए हैं। ये प्लान 1जीबी डेटा से लेकर 3जीबी डेली डेटा लाभ के साथ आते हैं, इसके अलावा इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई फायदे भी मिलते हैं। हालांकि जियो के इन सभी प्लांस में आज हम जिस प्लान की चर्चा करने वाले हैं, उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा यूजर उठा सकते हैं।
जियो का यह प्लान आपको ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई अतिरिक्त फायदे देता है। अगर आप ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं जो आपको ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग आदि के लाभ प्रदान करते हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम आपको ऐसे ही एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते है कि आखिर यह प्लान कौन सा है और इसमें आपको कैसे कैसे लाभ मिल रहे हैं।
जियो का 296 रुपये का रिचार्ज प्लान
हम बात कर रहे हैं Jio के 296 प्लान की, आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या क्या ऑफर मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 25जीबी डेटा मिलता है। एक महीने के लिए Jio के अलावा, इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं।
Jio फ्रीडम प्लान के तहत आने वाले इस प्लान की खास बात यह है कि आपको हर दिन डेटा खत्म होने की समस्या नहीं होती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।
इस प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो आपको Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इन सभी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी भी 30 दिनों के लिए उपलब्ध है।