Jio GigaFiber के प्रीव्यू यूज़र्स के लिए रोल आउट हुई Fixed Voice Landline Service

Jio GigaFiber के प्रीव्यू यूज़र्स के लिए रोल आउट हुई Fixed Voice Landline Service
HIGHLIGHTS

Jio के कुछ ही यूज़र्स को फिलहाल मिल रही सर्विस

बैच के तौर पर रोल आउट की जा रही जियो सर्विस

टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio द्वारा जहां पहले Jio GigaFiber subscribers के लिए फ्री लैंडलाइन सर्विस लाने की बात सामने आ रही थी, वहीं अब खबरों के मुताबिक ऐसा हो चुका है। रिपोर्ट्स का मुताबिक जियो ने "जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू प्रोग्राम" के तहत पहले से ही रजिस्टर हुए यूजर्स के लिए लैंडलाइन सर्विस रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि गैजेट्स 360 की तरफ से यह जानकारी मिली है। Jio landline service को यूजर्स के लिए कंपनी ने ‘JioFixedVoice' के नाम से उतारा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक JioFixedVoice का इंवाइट कुछ यूजर्स के पास आ चुका है। इसका मतलब यह है कि जल्द ही बैच के तौर पर इस सर्विस को कंपनी यूजर्स तक पहुंचाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी यब खबर आई थी कि Reliance Jio इस लैंडलाइन सर्विस पर टेस्टिंग कर रही है। GigaFiber के चुनिंदा यूज़र इस सर्विस को रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा एक्टिवेट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक MyJio ऐप में चुनिंदा यूज़र्स को JioFixedVoice इनविटेशन का नोटिफिकेशन मिल रहा है।

जियो यूजर्स को चुनिंदा गीगाफाइबर यूज़र्स को लैंडलाइन सर्विस से पहले रिलायंस जियो ने जियो गीगाफाइबर के लिए Triple Play Plan की टेस्टिंग शुरू की थी। Triple Play Plan की बात करें तो इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस और 100 जीबी तक डाटा, जियो होम टीवी का एक्सेस और जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा था।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo