Mukesh Ambani का बड़ा तोहफा, 2 दिन के लिए फ्री इंटरनेट, कॉलिंग, देखें किसे मिलेगा

Updated on 07-Feb-2022
HIGHLIGHTS

मुंबई में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) यूजर्स को बीते शनिवार को नेटवर्क (Network) डाउन (Down) का सामना करना पड़ा था

कुछ यूजर्स ने ऐसा भी कहा है कि उनके फोन पर नेटवर्क (Network) लगभग 8 घंटे तक बंद रहा

कंपनी ने यानि Mukesh Ambani की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने अपने यूजर्स को 2 दिन के लिए फ्री सेवा देने की घोषणा की है

मुंबई में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) यूजर्स को बीते शनिवार को नेटवर्क (Network) डाउन (Down) का सामना करना पड़ा था। कुछ यूजर्स ने ऐसा भी कहा है कि उनके फोन पर नेटवर्क (Network) लगभग 8 घंटे तक बंद रहा। हालांकि जियो (Jio) हमेशा की तरह ही इस बार भी अपने यूजर्स को इसके लिए एक तोहफा दे रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस नेटवर्क (Network) डाउन (Down) कर कारण लोगों को आई परेशानी को देखते हुए कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले को इस तरह से देखा जा सकता है कि कंपनी ने यानि Mukesh Ambani की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने अपने यूजर्स को 2 दिन के लिए फ्री सेवा देने की घोषणा की है। यह फ्री सेवा अपने आप ही यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगी, ऐसा भी कह सकते है कि यह सेवा मौजूदा पैक के साथ ऐड कर दी जाने वाली है। इसका मतलब है कि जो भी प्लान आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसे 2 दिन ज्यादा के लिए अब इस्तेमाल कर पाने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते लॉन्च हो गई हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़, बोरिंग वीकेंड को बेहतर बनाना है तो देखें ये…

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) यूजर्स जो नेटवर्क (Network) डाउन (Down) होने से प्रभावित थे, उन्हें कंपनी की ओर से एक टेक्स्ट मिल रहा है, जिसमें लिखा है, “सद्भावना के तौर पर, हम 2-डे रेंटल क्रेडिट बढ़ा रहे हैं जो आपके नंबर पर अपने आप लागू हो जाएगा।”

यहाँ देखें Jio के सबसे सस्ते प्लान

Jio Rs 149 Plan

जियो (Jio) के Rs 149 वाले रिचार्ज की वैधता 20 दिन है और आप प्लान के तहत प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस तरह आप पूरी अवधि के लिए 20GB डाटा पाएंगे। साथ ही प्लान के अंदर आपको जियो ऐप्स जैसे जियो सिक्योरिटी, जियो ऐप्स आदि का फ्री एक्सेस भी पाएंगे।

Jio Rs 152 Plan

अगले प्लान (plan) की बात करें तो यह Rs 152 में आने वाला जियोफोन प्लान (Jiophone Plan) है जिसकी वैधता 28 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 0.5GB डाटा (daily data) मिलता है। प्लान (plan) में 28 दिनों की वैधता (validity) मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और 300SMS का लाभ भी मिलता है। साथ ही आप जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel के धमाकेदार 4G recharge plan, Jio-Vi के छुड़ा रहे पसीने, देखें बेनेफिट

Jio Rs 179 Plan

अगला प्लान (Plan) Rs 179 की कीमत में आता है जिसकी अवधि 24 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा (daily data), अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है। कुल मिलाकर आप प्लान में 24GB डाटा पाएंगे।

नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :