भारत की नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio यूजर्स को प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) दे रही है जो Airtel और Vodafone Idea (Vi) के पास नहीं हैं। इन प्लांस (Plans) को हाल ही में टेल्को द्वारा पेश किया गया था और उपयोगकर्ताओं को इन प्लांस (Plans) के साथ एक अलग ही लाभ मिल रहा है। असल में ऐसे लाभ के साथ अन्य कंपनियां यूजर्स को प्लान (Plan) नहीं दे रही हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio ने दो नए लेटेस्ट रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) को लॉन्च किया है, आइए जानते है कि आखिर यह कौन से प्लांस (Plans) हैं और इनमें आपको क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का नया 1,499 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रतिदिन 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) लाभ और प्रति दिन 100SMS भी आपको ऑफर करता है। यह प्लान (Plan) एक बार खरीदने के बाद 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) आपको देता है। ग्राहकों को Jio ऐप्स जैसे कि JioTV और JioCinema का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी इस प्लान (Plan) के साथ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
4,199 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) जियो (Jio) प्लान (Plan) थोड़ा महंगा लगता है, लेकिन यह एक सालाना प्लान (Plan) Prepaid Recharge Plan है। इसमें प्रति दिन 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) लाभ और प्रति दिन 100 SMS शामिल हैं, इसके अलावा 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता भी इस प्लान (Plan) में शामिल है। यह 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला प्लान (Plan) है। आपको अन्य सभी Jio प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तरह ही Jio ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें
Disney+ Hotstar सदस्यता को सक्रिय करना बेहद सरल है। एक बार जब आप Jio से 1,499 रुपये या 4,199 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) खरीदते हैं, तो आपको MyJio Account में Disney+ Hotstar प्रीमियम कूपन कोड मिलेगा। इसके बाद उपयोगकर्ता इस कूपन कोड का उपयोग डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता के एक वर्ष का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।
Disney+ Hotstar Premium सदस्यता को एक साल के लिए सक्रिय करने के लिए, आपको केवल “hotstar.com/in/subscribe/promo” वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपको अपने Jio नंबर से साइन इन करना होगा, और ओटीपी दर्ज करना होगा जो आपको अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त होगा। इसके बाद, बस यूनिक कूपन कोड डालें और फिर आप पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro के साथ दे रही है कंपनी कमाल का ऑफर, फ्री मिलेगा यूट्यूब का यह लाभ
वर्तमान में, कोई अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं दे रहा है हालांकि ग्राहकों को कुछ प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज पैक के साथ मोबाइल प्लान (Plan) मिलता है। वर्तमान में, एयरटेल 499 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है, जिसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS शामिल हैं। इस प्लान (Plan) में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime Mobile एडिशन का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
Vodafone Idea (Vi) 601 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है जो 16GB अतिरिक्त डेटा (Data), 3GB डेली डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और प्रति दिन 100SMS के साथ आता है। यह प्लान (Plan) Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के अलावा वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर सुविधा के साथ भी आता है।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान
नोट: रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!