Jio Fiber ने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड में कुछ बदलाव किए हैं जिसके तहत एनुयल सब्स्क्रिप्शन प्लांस में अतिरिक्त डाटा बेनेफिट्स मिलेगा। Jio Fiber वैबसाइट के मुताबिक, सभी नए प्लांस अब एनुअल सब्स्क्रिप्शन पर डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है।
इसका मतलब है अब ब्रोंज़ प्लान में 350GB मिलेगा जिसमें 100GB मासिक डाटा मिलेगा। यह लाभ एनुअल प्लान सब्स्क्रिप्शन पर मिलेगा। अगर यूज़र मंथली सब्स्क्रिप्शन की ओर जाते हैं तो 250GB डाटा मिलता है जिसमें 100GB प्लान बेनिफ़िट मिलता है और इसमें 100GB डबल डाटा लॉकडाउन के लिए और 50GB इंट्रोडक्टरी डाटा बेनेफिट्स शामिल है।
इसी तरह सिल्वर एनुअल प्लान सब्सक्राइबर को एनुअल सब्स्क्रिप्शन लेने पर 800GB कुल मासिक डाटा मिलेगा जिसमें 200GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। प्लान में 200GB डाटा मिलता है और साथ ही 200GB डबल डाटा बेनिफ़िट, 200GB इंट्रोडक्टरी डाटा, और 200GB एनुअल बेनिफ़िट शामिल है। गोल्ड प्लान की बात करें तो एनुअल सब्स्क्रिप्शन पर 1,750GB मासिक डाटा मिलेगा जिसमें 500GB एनुअल प्लान बेनिफ़िट, 250GB इंट्रोडक्टरी डाटा, लॉकडाउन के लिए 500GB डबल डाटा बेनिफ़िट और 500GB प्लान बेनिफ़िट है।
Jio Fiber Diamond प्लान 4,000GB हाई-स्पीड मंथली डाटा बेनिफ़िट मिलेगा। अपडेटेड प्लान में अतिरिक्त 1,250GB मासिक डाटा बेनिफ़िट शामिल है। प्लान में बेसिकली 250GB इंट्रोडक्टरी डाटा, लॉकडाउन के लिए 1,250GB डाटा और 1,250GB प्लान शामिल है। इसके अलावा, प्लेटिनम प्लान में एनुअल सब्स्क्रिप्शन लेने पर 7,500GB मंथली डाटा मिलेगा जिसमें 2,500GB अतिरिक्त बेनिफ़िट है। प्लान में 2,500GB डाटा बेनिफ़िट, 2,500GB लॉकडाउन के लिए डबल डाटा और 2,500GB एनुअल डाटा बेनिफ़िट मिलता है। इस प्लान में कोई इंट्रोडक्टरी डाटा लाभ शामिल नहीं है।
Jio Fiber Titanium प्लान अब 15,000GB मासिक डाटा ऑफर करेगा। इस प्लान में 5,000GB प्लान बेनिफ़िट, 5,000GB डबल डाटा, 5,000GB एनुअल प्लान बेनिफ़िट है।
अन्य टेलीकॉम प्लांस के बारे में यहाँ जानें।