Mukesh Ambani की Jio का ताबड़तोड़ ऑफर, फ्री मिल रहा JioHotstar; IPL देखने वाले ऑफर देखकर हुए बेहोश, जल्दी कर लें क्लेम

Updated on 04-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Mukesh Ambani की Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को सबसे बेस्ट ऑफर दे दिया है।

असल में, Reliance Jio अपने ग्राहकों को 15 अप्रैल तक JioHotstar का Subscription Free में दे रही है।

इस ऑफर को आप कैसे क्लेम कर सकते हैं, यहाँ इसकी डिटेल्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो जिस Free जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन को अभी तक ऑफर कर रहा था, इस ऑफर को कंपनी ने अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, इसका मतलब है कि अब यह ऑफर आपको लंबे समय के लिए फ्री में मिलने वाला है। इस ऑफर के कारण यूज़र्स को अतिरिक्त समय मिलेगा JioHotstar के प्रीमियम कंटेंट का आनंद बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए। यह ऑफर पहले 22 मार्च को समाप्त होने वाला था, और पिछले महीने यह ऑफर शायद बंद भी हो गया था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। अब यह ऑफर आपको 15 अप्रैल तक मिलने वाला है। अगर आप IPL 2025 देख रहे हैं तो आपको अब ज्यादा मज़ा आने वाला है, क्योंकि आपको IPL 2025 दिखाने वाला एप के लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date: इस दिन लौट रहा है ‘पंचायत’ का ‘देख रहा है बिनोद’ वाला ‘बनराकस’, तब तक देख लें ये 5 वेब सीरीज-मूवी, दूसरी वाली है ‘हंसी का समंदर’

क्या है ये ऑफर?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जियो के ग्राहक अगर 299 रुपये या उससे ज्यादा कीमत का कोई रिचार्ज प्लान खरीदते हैं तो तो ऐसे ग्राहकों को 90 दिन के लिए फ्री में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। इस Subscription के साथ ग्राहक स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर 4K रिज़ॉल्यूशन तक सपोर्ट वाले JioHotstar के कॉन्टेन्ट का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यूज़र्स को 50 दिनों के लिए मुफ्त जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर कनेक्शन भी मिलेगा।

कैसे मिलेगा फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए, यूज़र्स को अपनी जियो मोबाइल नंबर को 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करना होगा। अगर 299 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB 4G डेटा मिलता है और जियोहॉटस्टार की सुविधा मिलती है, जिससे ग्राहक IPL 2025 को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। जो लोग पहले से रिचार्ज किए हुए हैं, वे 100 रुपये अतिरिक्त भुगतान करके भी यह ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की योजना

इस नए ऑफर के साथ, जियो का लक्ष्य अधिक यूज़र्स को अपनी प्लेटफॉर्म पर आकर्षित करना है, जो हाल ही में 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पार कर चुका है। जियोसिनेमा की तरह, जो फ्रीमियम मॉडल पर काम करता था और IPL 2024 को मुफ्त में स्ट्रीम करता था, जियोहॉटस्टार को सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: हैकर्स की बज जाएंगी बैंड, अगर फोन में अपना लिए ये 5 सेफ़्टी टिप्स, अभी ट्राई करें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :