2 साल तक फ्री इंटरनेट देने वाले Jio नया धमाका, जानकार सच में हिल जाएंगे आप, Airtel-Vi ने भी पकड़ा माथा

2 साल तक फ्री इंटरनेट देने वाले Jio नया धमाका, जानकार सच में हिल जाएंगे आप, Airtel-Vi ने भी पकड़ा माथा
HIGHLIGHTS

Jio हमेशा की तरह फिर से लाया सबसे धाकड़ ऑफर, 5GB डेटा अभी प्राप्त करें लेकिन पैसा जब मन आए तब चुकाएं

(Emergency Data Loan) की मदद से अपने किसी भी काम को कर सकते हैं

अब अगर आप अपने फोन को तुरंत रिचार्ज (Recharge) नहीं कर सकते हैं तो जियो (Jio) के इस ऑफर (offer) का लाभ उठा सकते हैं

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अपने यूजर्स के लिए ऐसे ऐसे धाकड़ ऑफर (offer) लेकर आता है, जिसका कुछ कहना नहीं। एक बार फिर से जियो (Jio) एक दमदार ऑफर (offer) लेकर आया है, आपको बात देते है कि अगर आपका जियो (Jio) मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) किसी भी कारण से खत्म हो गया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, जियो (Jio) आपके किसी भी काम को रुकने नहीं देगा, यानि आप मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) को खत्म होने के बाद जियो (Jio) के खास ऑफर (offer) का लाभ उठाकर जियो (Jio) एमर्जेंसी डेटा (Data) लोन (Loan) (Emergency Data Loan) की मदद से अपने किसी भी काम को कर सकते हैं। यानि इंटरनेट (Internet) से जुड़ा आपका कोई भी काम रुकने वाला नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

अब अगर आप अपने फोन को तुरंत रिचार्ज (Recharge) नहीं कर सकते हैं तो जियो (Jio) के इस ऑफर (offer) का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को 1GB का इमरजेंसी डेटा (Data) लोन (Loan) पैक (Pack) ऑफर (offer) करती है। यह कंपनी के MyJio ऐप में दिखाई देता है। डेटा (Data) को Activate करने के लिए आपको बस हैमबर्गर मेनू पर टैप करना होगा और "आपातकालीन डेटा (Data) ऋण" (Emergency Data Loan) टैब पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

आपातकालीन डेटा (Data) ऋण "(Emergency Data Loan) सुविधा मूल रूप से ग्राहकों को 'अभी रिचार्ज (Recharge) करें और बाद में भुगतान (Payment) करें' सुविधा प्रदान करता है, (Recharge Now and pay later)  जो अपने डेली डेटा (Data) कोटा से बाहर हो जाते हैं और तुरंत रिचार्ज (Recharge) करने में सक्षम नहीं होते हैं। सरल शब्दों में, यदि आप डेटा (Data) को समाप्त करने के बाद भी भुगतान (Payment) करने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसे इन्स्टेन्ट लोन (Loan) को प्राप्त कर सकते हैं और बाद में भुगतान (Payment) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

जब मन करे तब करें भुगतान (Payment)

जानकारी के लिए बात देते है कि डेटा (Data) ऋण (Jio Data Loan) राशि का भुगतान (Payment) करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है और यह पूरी तरह से Jio उपयोगकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे कब भुगतान (Payment) करना चाहते हैं। जानकारी के अनुदार यह भी खुलासा किया कि जो लोग इस सुविधा का लाभ उठाते हैं, तो उन्हें कंपनी की ओर से रिमाइंड किया जाने वाला है। Reliance Jio अपने प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को 1GB के 5 आपातकालीन डेटा (Data) ऋण (Data Loan) पैक (Pack) तक उधार लेने की अनुमति देता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक 1GB डेटा (Data) पैक (Pack) की कीमत 11 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस

Emergency Data Loan के लिए कितना भुगतान (Payment)

एक बार में, आप केवल 1GB डेटा (Data) उधार ले सकते हैं और यदि आप 5GB तक डेटा (Data) चाहते हैं, तो आप आपातकालीन डेटा (Data) ऋण (Emergency Data Loan) सुविधा को चार बार active करके उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि कोई ग्राहक 5GB डेटा (Data) लेता है, तो कुल डेटा (Data) ऋण राशि 55 रुपये होगी। कंपनी के ऐप के अनुसार, Jio आपातकालीन ऋण पैक (Pack) (Emergency Data Pack) "आपके वर्तमान प्लान की तरह ही काम करने वाला है।"

यह भी पढ़ें: भारतीय निर्माता LAVA 9 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है अपना 5G फोन, जानें क्या हो सकते हैं स्पेक्स और इसकी कीमत

कैसे प्राप्त करें Jio का 5GB लोन (Loan) डेटा (Data)

5GB डेटा (Data) पर्याप्त से अधिक होना चाहिए और उन लोगों को राहत प्रदान करेगा जो किसी कारण से तुरंत भुगतान (Payment) करने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए भुगतान (Payment) किए बिना रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) से 5GB तक डेटा (Data) कैसे उधार लिया जा सकता है, आइए जानते हैं।

  • अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें और 'मेनू' पर जाएं, जो पेज के ऊपर बाईं ओर है।
  • मोबाइल (Mobile) सेवाओं के तहत 'आपातकालीन डेटा (Data) ऋण' (Emergency Data Loan) चुनें और आपातकालीन डेटा (Data) ऋण (Emergency Data Loan) बैनर पर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
  • 'आपातकालीन डेटा (Data) प्राप्त करें' (Get Emergency Data Loan) विकल्प चुनें।
  • आपातकालीन ऋण (Emergency Loan) लाभ प्राप्त करने के लिए 'अभी सक्रिय करें' (Activate Now) पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo