एयरटेल ने अपने Rs. 93 की कीमत वाले प्लान में किये बदलाव

Updated on 12-Feb-2018
HIGHLIGHTS

अब Rs. 93 की कीमत वाले प्लान में 1GB 4G/3G डाटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. पहले इस ऑफर में ये सब लाभ सिर्फ 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते थे.

एयरटेल ने अपने Rs. 93 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान को अब बदलाव के साथ एक बार फिर पेश किया है. अब इस प्लान के तहत ज्यादा दिनों की वैलिडिटी के साथ ही 1GB 4G/3G डाटा मिलता है. 

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

इस ऑफर के तहत यूजर को 1GB 4G/3G डाटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन अगर आप एक एयरटेल ग्राहक हैं और इस प्लान को रिचार्ज करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले यह पता कर लें कि यह प्लान आपके सर्किल में मौजूद है या नहीं. एयरटेल ने अपने इस Rs. 93 की कीमत वाले प्लान को पिछले साल दिसम्बर में पेश किया था. पहले यह प्लान सिर्फ 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आता था. 

एयरटेल के इस Rs. 93 की कीमत वाले प्लान की टक्कर रिलायंस जियो के Rs. 98 की कीमत वाले प्लान से है. जियो के इस प्लान के तहत अब 2GB 4G डाटा, फ्री लोकल और STD कॉल्स के साथ ही 300 SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. 

Connect On :