यह ऑफर केवल एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसे केवल My Airtel ऐप के माध्यम से ही रिचार्ज किया जा सकता है. यूज़र्स को इसके लिए एयरटेल के पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करना होगा.
एयरटेल Rs 349 के रिचार्ज पर 100% का कैशबैक ऑफर कर रहा है, हालाँकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं. जियो कैशबैक ऑफ़र की तरह, एयरटेल भी इस रिचार्ज पर लगातार 7 महीनों तक Rs 50 का रिफंड देगा. यह ध्यान देने वाली बात है कि ग्राहकों को रिचार्ज करने वाले महीने में इसका रिफंड नहीं मिलेगा, लेकिन उनके अगले 7 रिचार्जों में Rs 50 का लाभ मिलेगा.
साथ ही यह ऑफर केवल Rs 349 के रिचार्ज पर उपलब्ध है, इसलिए एयरटेल ग्राहकों को 7 महीने तक Rs 349 का रिचार्ज करना होगा.
यह 100% कैशबैक ऑफर केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए वैध है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल ग्राहकों को My Airtel ऐप द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते हुए Rs 349 का रिचार्ज करना होगा. यह ऑफर My Airtel ऐप की लिस्ट में मौजूद है और इस रिचार्ज का कैशबैक बेनिफिट यूज़र के एयरटेल पेमेंट बैंक वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
इससे पहले फेस्टिव सीज़न पर जियो ने अपने टेरिफ पालन रिवाइज़ करने से पहले अपने धन धना धन प्लान पर 100% का कैशबैक ऑफर किया था. जियो कैशबैक ऑफर अब उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है एयरटेल अब ऐसा लाभकारी ऑफ़र देकर अपने यूजर्स को बनाए रखने और नए ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है.