Jio Down: देश के कुछ हिस्सों में कॉल और इंटरनेट नहीं चला पा रहे लोग, क्या आपका नेट भी हो गया है बंद?

Jio Down: देश के कुछ हिस्सों में कॉल और इंटरनेट नहीं चला पा रहे लोग, क्या आपका नेट भी हो गया है बंद?
HIGHLIGHTS

देश के कुछ हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही है कि Jio Down हुआ है।

असल में, ऐसा सामने आ रहा है कि कुछ लोग इंटरनेट एक्सेस के अलावा कॉल आदि भी नहीं कर पा रहे हैं।

क्या आप भी नहीं कर पा रहे हैं Jio Internet और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल?

Jio Down: रिलायंस जियो के सैकड़ों यूजर्स कनेक्टिविटी को लेकर आ रही कुछ समस्याओं को रिपोर्ट कर रहे हैं, असल में, देश के कुछ हिस्सों से ऐसा सामने आ रहा है कि लोग मोबाइल इंटरनेट, जियो फाइबर और कॉलिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। रियल-टाइम आउेज ट्रैकर डॉउनडेटेक्टर के अनुसार, पिछले एक घंटे में 200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 47% यूजर्स को जियो फाइबर की समस्याएं आ रही हैं और 41% यूजर्स मोबाइल इंटरनेट की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह आउेज कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है। मुख्य तौर पर ज्यादा रिपोर्ट दक्षिण भारत से सामने आ रही हैं।

शिकायतों की बढ़ती संख्या के बावजूद, रिलायंस जियो ने अब तक इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है और न ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई है और इसके इंसटेंट सोल्यूशन की भी मांग की जा रही है। आउटेज के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि सामान्य सेवा कब बहाल होगी।

X पर जाकर, यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और जियोफाइबर की समस्याओं का सामना करने की रिपोर्ट की है। कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि जियो मोबाइल इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, जबकि एक यूजर ने यह बताया कि उनके डिवाइस पर नेटवर्क ही नहीं है।

कुछ यूजर्स ने इस स्थिति में अपने आप को पाकर हंसी आई और जियो के आउटेज को लेकर मीम्स, राय और वीडियो शेयर किए हैं।

एक यूजर ने कहा, “जियो नॉर्थ कर्नाटका में डाउन है, दोनों फाइबरनेट और मोबाइल नेटवर्क इंटरनेट काम नहीं कर रहे हैं #jio #jiointernet #jiofiber @JioCare @reliancejio इस समस्या को जल्दी हल करें”

एक अन्य यूजर ने कहा है कि, “जियो सिम और फाइबर नेटवर्क दोनों डाउन हैं… बेलगांव कर्नाटका”

यह ध्यान देने वाली बात है कि इस समय सेवा फिर से शुरू करने होने को लेकर कोई समय सीमा सामने नहीं आई है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि सेवाएं बहाल हो रही हैं, क्योंकि डॉउनडेटेक्टर ग्राफ में गिरावट देखी जा रही है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo